प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीएचसी (CCL) पेटरवार द्वारा 23 सितंबर को अंगवाली उत्तरी पंचायत के स्वास्थ्य केंद्र में बच्चों का टिकाकरण किया गया। टिकाकरण शिविर में क्षेत्र के 35 नौनिहालों को टीका लगाया गया।
आयोजित स्वास्थ्य शिविर में मासिक टीकाकरण प्लान के तहत जन्म से लेकर पांच वर्ष तक के 35 बच्चों को आठ प्रकार के टीके लगाए गये। टीकाकरण में एएनएम प्रतिभा कुमारी, सीएचओ शीला कुमारी ने भाग लिया।
इन्हे सहिया उषा देवी, किरण देवी, सुमित्रा आदि ने सहयोग किया। यहां पर जमा हुए भीड़ के बावजूद रहिवासियों द्वारा लॉकडाउन के नियमों का पालन किया गया।
217 total views, 2 views today