प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली उत्तरी एवं दक्षिणी पंचायत में 12 मई को आयोजित दो आंगनवाड़ी केंद्रों में 30 बच्चों एवं नौ गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया गया।
जानकारी के अनुसार आंगनबाड़ी केंद्र अंगवाली राजाटांड में आयोजित टीकाकरण शिविर में आसपास के 15 छोटे बच्चे एवं 6 गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया गया। यहां एएनएम कुमारी बबीता, सेविका उषा देवी, सहायिका अहिल्या देवी आदि उपस्थित थे।
दूसरी ओर अंगवाली दक्षिणी पंचायत के बारकेंदुआ स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में 15 बच्चे एवं 03 महिलाओं का टीकाकरण एएनएम प्रतिभा कुमारी ने किया। यहां सहिया किरण देवी, सेविका पानमति देवी आदि अन्य कई महिलाएं सक्रिय रहीं।
153 total views, 1 views today