प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में पेटरवार प्रखंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीनस्थ अंगवाली उत्तरी एवं दक्षिणी पंचायत के तीन आंगनबाड़ी केंद्रों में 8 जून को टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 30 छोटे बच्चों का टीकाकरण किया गया तथा 120 बच्चों को इमोनिया रोधी आयरन सीरफ पिलाई गई।
मिली जानकारी के अनुसार अंगवाली दक्षिणी पंचायत के रामसिंगबेड़ा स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में एएनएम प्रतिभा कुमारी ने बारह बच्चों का टीकाकरण कर 23 बच्चों को सिरप पिलाई। यहां आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका वीणा देवी, सहिया किरण देवी ने टीकाकरण में सहयोग किया।
बताया जाता है कि इसी प्रकार अंगवाली उत्तरी पंचायत के पिपराटोला 2 में छह बच्चों का टीकाकरण, 22 बच्चों को आयरन सिरप एवं चार गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की गयी। यहां एएनएम कुमारी बबिता, सेविका अनिता देवी, सहिया उषा देवी का अहम योगदान रहा।
जबकि बांधधार आंगनबाड़ी केंद्र में बबिता के साथ सेविका उर्वशी मिश्रा, सहिया सुमित्रा देवी के सहयोग से कुल बारह बच्चों को टीका लगाया गया तथा 75 बच्चों को सिरप दिए गये।
182 total views, 1 views today