जरीडीह प्रखंड के पांच पंचायतों में 240 ग्रामीणों का वैक्सीनेशन  

फिरोज आलम/जैनामोड़ (बोकारो)। ख़राब मौसम के बावजूद 18 जून को जरीडीह प्रखंड के 5 पंचायतों में स्वास्थ्य विभाग (Health department) कर्मियों द्वारा 240 रहिवासियों का वैक्सीनेशन किया गया।

जानकारी के अनुसार जैना पंचायत में 50, बाँधडीह उत्तरी पंचायत में 20, गायछंदा पंचायत में 100, गांगजोरी पंचायत में 30 और चिलगड्डा पंचायत में 40 लोगों को कोविड 19 से बचाव हेतू टीका लगाया गया। जिनमें 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के कुल 240 लोगों ने कोविड का टीका लगवाया।

इस दौरान तेजस्विनी महिला संघ जरीडीह की अध्यक्ष गायत्री देवी ने कोविड से बचने के लिए समूह से जुड़ी शत-प्रतिशत दीदियों व उनके परिजनों को टीका लेने की अपील की।

टीकाकरण में प्रखंड प्रशासन, सम्बंधित पंचायत प्रतिनिधि, तेजस्विनी महिला संघ के मोहिब अंसारी, आनंद कुमार सिंह, मीना देवी, हसन इमाम, लालकृष्ण महतो, सुलेखा राय, संतोष राम,  मोनिका, मनीषा, रेखा दास,  प्रदान संस्था के सूर्योदय नंदी, सौरभ कुमार, आदित्य, सूरज सेन, जुबा प्रतिम गोगोई, आभा कुमारी, आंगनवाडी सेविकाएँ, सहिया आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

इस अवसर पर प्रदान संस्था द्वारा डी एस ग्रुप और शेयर एंड केयर संस्था के वित्तीय सहयोग से टीका लेने वाले को प्रेरित करने के लिए आधा-आधा किलो चना का मुफ्त पैकेट और आवागमन के लिए ऑटो की सेवा मुहैया कराई गयी। जरीडीह कोविड टास्क फ़ोर्स के अध्यक्ष सह जरीडीह बीडीओ उज्जवल कुमार सोरेन ने जानकारी देते हुए बताया कि 19 जून को बाँधडीह दक्षिणी, खुटरी, तांतरी उत्तरी, तांतरी दक्षिणी एवं बारू पंचायत, 20 जून को बाराडीह, अरालडीह, टांडबालीडीह, टांडमोहनपुर तथा 21 जून को अराजू, बेलडीह एवं भस्की पंचायत में टीकाकरण अभियान चलाया जायेगा।

 293 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *