स्वस्थ माता और स्वस्थ बच्चे के लिए टीकाकरण जरूरी-उपायुक्त

प्रहरी संवाददाता/धनबाद (झारखंड)। स्वस्थ माता और स्वस्थ बच्चे के लिए टीकाकरण अत्यंत आवश्यक है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग को घर-घर जाकर आमजनों को जागरूक करना चाहिए। सभी स्वास्थ्य केंद्र में नियमित रूप से टीकाकरण अभियान चलाया जाना चाहिए और उसका जमीनी स्तर पर उत्तम निष्पादन करना चाहिए।

उपरोक्त बातें धनबाद जिला उपायुक्त माधवी मिश्रा ने 16 दिसंबर को स्वास्थ्य विभाग द्वारा न्यूमोकोकल कॉन्जुगेट वैक्सीन के 14 वैलेंट की शुरुआत के लिए आयोजित एक समारोह में कही।

उन्होंने कहा कि किसी भी टीकाकरण कार्यक्रम में एक भी बच्चा छूटना नहीं चाहिए। इसके लिए स्वास्थ्य कर्मियों को कड़ी मेहनत करनी होगी। आमजनों के बीच जन जागरूकता लाकर बच्चों और उनकी माता को टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य केंद्र तक लाना होगा। उन्होंने कहा कि माता एवं बच्चों को स्वस्थ रखने के लिए उन्हें कुपोषण उपचार केंद्र (एमटीसी) में लाकर कुपोषण से मुक्त करना होगा।

बैठक में उपायुक्त मिश्रा ने नियमित टीकाकरण, टीकाकरण से रोके जाने वाली बीमारियां, टीकाकरण के बाद के प्रतिकूल प्रभाव (एईएफआई) सहित अन्य बिंदुओं की समीक्षा की।
इस अवसर पर वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (डब्ल्यूएचओ) के एसएमओ डॉ अमित कुमार ने बताया कि नवंबर 2024 तक टीकाकरण में धनबाद जिले की उपलब्धि लगभग 96 प्रतिशत रहा है। जबकि हेपेटाइटिस बी में 94 प्रतिशत रही। उन्होंने टीकाकरण के बाद के प्रतिकूल प्रभाव, रिपोर्टिंग करने की पद्धति, ग्लोबल वैक्सीन एक्शन प्लान, एईएफआई के लिए क्वालिटी मैनेजमेंट सिस्टम सहित अन्य विषयों पर विस्तार से प्रकाश डाला।

कार्यक्रम के दौरान बच्चों को न्यूमोकोकल कॉन्जुगेट वैक्सीन के 14 वैलेंट का टिका लगाकर इसका शुभारंभ किया गया। साथ ही गणमान्य जनों द्वारा एईएफआई सर्विलांस एंड रिस्पांस नामक पुस्तक का विमोचन किया गया।

समारोह में जिला उपायुक्त माधवी मिश्रा, उत्तरी छोटानागपुर के क्षेत्रीय उप निदेशक डॉ सिद्धार्थ सन्याल, सिविल सर्जन डॉ चंद्रभानु प्रताप, डीआरसीएचओ डॉ रोहित गौतम, डॉ रवि रंजन झा, डॉ सुनिल कुमार सहित बाघमारा, बलियापुर, धनबाद सदर, गोविंदपुर, झरिया, निरसा, तोपचांची, टुंडी के एमओआईसी तथा स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मी उपस्थित थे।

 36 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *