एस.पी.सक्सेना/बोकारो। कोविड-19 वैक्सिनेशन के तहत जिले में 1 मार्च से विशेष टीकाकरण अभियान की शुरूआत की जायेगी। इस अभियान के तहत अब 45 साल से 60 साल के व्यक्ति भी टीकाकरण करा सकेंगे। इसकी जानकारी सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार पाठक (Sivil Sarjan Doctor Ashok Kumar Pathak) ने दिया।
उन्होंने बताया कि 60 साल या उससे अधिक उम्र के लोगों को टीकाकरण अभियान में शामिल किया जाएगा। 45 साल या उससे अधिक उम्र के लोग जो किसी बीमारी से ग्रसित रहते हैं, उनको भी इस अभियान में शामिल किया जाएगा। टीकाकरण सरकारी अस्पताल के अलावा जिले के 2 निजी अस्पतालों में टीकाकरण हो सकेगा। इसमे जैन अस्पताल एवं माँ शारदा चैरिटेबल अस्पताल को शामिल किया गया है। सिविल सर्जन डॉ पाठक ने बताया कि इस कार्य में कुछ समय बाद और निजी अस्पतालों को शामिल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सरकारी के साथ निजी अस्पतालों में टीकाकरण की तैयारी पूरी कर ली गई है। सरकारी अस्पताल में टीकाकरण की सुविधा निःशुल्क होगी, जबकि निजी अस्पताल में टीका लेने वाले व्यक्ति को 250/- रुपये का भुगतान करना पड़ेगा।
240 total views, 1 views today