अभियान को ले घोषवर व् गोरौल पीएचसी पहुंचे विभागीय अपर मुख्य सचिव
संतोष कुमार/वैशाली (बिहार)। गांधी जयंती (Gandhi Jayanti) के अवसर पर 2 अक्टूबर को वैशाली जिला में टीकाकरण महाभियान का शुरूआत किया गया।
जिला प्रशासन की तरफ से महाभियान को लेकर कई तरह के खास इंतजाम लक्ष्य प्राप्ति को लेकर किए गए हैं। जिसका अवलोकन स्वयं राज्य के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य विभाग प्रत्यय अमृत ने किया। अपर मुख्य सचिव ने जिला के हद में घोषवर और गोरौल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर महाभियान की शुरुआत को देखा।
इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव ने किए गए इंतजामों को बेहतर बताते हुए जिला प्रशासन की सराहना की। मौके पर जिलाधिकारी उदिता सिंह के अलावा डीसीएलआर स्वप्निल, वैशाली जिला सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार सिन्हा भी सक्रीय रहे।
साथ हीं यहां कई अन्य अधिकारी और कर्मी मौजूद थे। मालूम हो कि इस अभियान को लेकर पहले से ही जिला प्रशासन ने लोगों से अपील करना शुरू कर दिया था।
विदित हो कि पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार बापू जयंती के मौके पर इसकी शुरुआत की गई है। महाभियान की सफलता को लेकर जिला प्रशासन किसी तरह की लापरवाही को लेकर सख्त है।
231 total views, 1 views today