प्रहरी संवाददाता/पेटरवार(बोकारो)। माइक्रो प्लान (Micro Plan) के तहत पेटरवार प्रखंड (Petarvar block) के 23 पंचायतो में 20 से 27 मार्च तक क्रमवार स्वास्थ्य-शिविर लगाकर 45 से 59 तथा 60 से अधिक उम्र तक के लोगों को कोविड-19 का वेक्सिनइजेशन किया जाएगा। इस कड़ी में आगामी 24 मार्च को अंगवाली उत्तरी एवं दक्षिणी तथा पिछरी उत्तरी एवं दक्षिणी पंचायत में शिविर का आयोजन किया गया है।
उक्त जानकारी सीएचसी पेटरवार के प्रभारी सह चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अल्वेल केरकेट्टा ने दी। डॉ केरकेट्टा ने बताया कि माइक्रो प्लान से संबंधित आदेश-पत्र प्रखंड विकास पदाधिकारी पेटरवार एस के चौरसिया द्वारा जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक शिविर में सहिया, एसएचजी सदस्य, सेविका, महिला पर्यवेक्षिका, पंचायत सचिव, बीपीएम, एएनएम, सीएचओ, एमपीडब्ल्यू आदि को प्रतिनियुक्त किया गया है।
230 total views, 1 views today