एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। कोरोना महामारी से सुरक्षा को लेकर युवा व्यवसायी संघ कार्यालय फुसरो में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को प्रतिदिन वैक्सीन लगाया जा रहा है। प्रतिदिन काफी संख्या में लोग अपना कोरोना जांच और वैक्सीन ले रहे हैं।
जानकारी के अनुसार यह कार्यक्रम बीते 31 दिसंबर से शुरू हुआ, जो 6 जनवरी तक चलेगा। इसे लेकर 5 जनवरी को भी काफी संख्या में लोगों ने कोरोना जांच कराकर वैक्सीन लिए।
इस मौके पर युवा व्यवसायी संघ फुसरो के अध्यक्ष आर उनेश और कोषाध्यक्ष राकेश मालाकार का पूरा सहयोग रहा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेरमो के एएनएम बेगम खातून, एलटी सनी राय, सहिया बेबी देवी आदि उक्त शिविर में लोगों को वैक्सीन लगा रहे हैं।
600 total views, 1 views today