वैक्सीन लेने वालों की संख्या घटी
प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। प्रखंड कार्यालय व सीएचसी पेटरवार (CHC Petarwar) द्वारा जारी आदेश पत्र के तहत अंगवाली उत्तरी पंचायत सचिवालय में 13 दिसंबर को मात्र 20, एवं आंगनवाड़ी केंद्र मिश्रा टोला में 60 लोगों को कोरोना रोधी वेक्सिन दिया गया। दोनो केंद्रो में एक एक सौ का लक्ष्य था।
आयोजित वैक्सीनेशन शिविर में एएनएम प्रतिभा कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, गौरव कुमार, तनवीर रजा, सहिया सुमित्रा देवी, उषा देवी, किरण देवी, गौरी नाथ कपरदार, रियाज अहमद, सुरेश रविदास आदि ने उपस्थित होकर सहयोग किया।
248 total views, 1 views today