यूनाईटेड मिल्ली फोरम के प्रयास से 190 लोगों को लगा टीका
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। यूनाईटेड मिल्ली फोरम (यूएमएफ) बेरमो द्वारा 26 दिसंबर को बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में गुजराती स्कूल जरिडीह बाजार में निशुल्क वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 190 लोगों को कोरोना रोधी टीका लगाया गया। शिविर में बतौर मुख्य अतिथि बेरमो बीडीओ मधु कुमारी (BDO Madhu Kumari) उपस्थित थी।
जानकारी के अनुसार गुजरती स्कूल में आयोजित शिविर में 88 लोगों को वैक्सीन का पहला डोज़ व 102 लोगों को वैक्सीन का दूसरा डोज़ यानी कुल 190 लोगों को कोरोना रोधी टीका लगाया गया।
शिविर में उपस्थित बेरमो के प्रखंड विकास पदाधिकारी मधु कुमारी ने सामाजिक कार्यकर्ता अफजल अनीस की प्रशंसा करते हुए कही कि अनीस वैक्सीनेशन के इस पुनित कार्य में हिस्सा लेकर पिछले तीन दिनों से क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर वैक्सीनेशन का शिविर लगा रहे हैं।
बीडीओ ने कहा कि यहां लगभग 200 के आस-पास वैक्सीन हो रहा है, यानि यहां अबतक बहुत सारे लोग छूटे हुए थे। उन्होंने क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता और मीडिया से जुड़े लोगों को भी वैक्सीनेशन के इस अभियान में जुडने का अनुरोघ किया।
सामाजिक कार्यकर्ता सह यूएमएफ के प्रदेश महासचिव अफजल अनीस ने कहा कि फोरम के द्वारा कोरोना वैक्सीन का अभी तक का यह तीसरा शिविर लगाया गया है। उन्होंने कहा कि आगे भी इस तरह का शिविर लगाया जाएगा।
वैक्सीन को लेकर समाज में फैली अफवाह को लेकर उन्होने बताया कि हर जगह कुछ अशिक्षित लोग जरूर मिलेंगे, जो अच्छे कार्य को रोकने के लिए अफवाह फैलाते हैं। फोरम जागरूकता का अभियान चलाकर लोगों को वैक्सीन लेने के लिए लगातार प्रेरित कर रहा है।
शिविर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंन्द्र जरिडीह बाजार के वैक्सीनेटर बबीता कुमारी (एएनएम), वेरिफायर दिनेश कुमार मिश्रा, सहिया रिंकी देवी उपस्थित थे। शिविर को सफल बनाने में स्थानीय रहिवासी राजकुमार साव, मो.परवेज़, बलराज साहनी, टिंकू निषाद, जिमी सिंह, रामू साहनी, बबलू साव, दिनेश साव आदि का विशेष योगदान रहा।
188 total views, 1 views today