एस.पी.सक्सेना/बोकारो। केंद्र एवं राज्य सरकार (State Government) के निर्देश पर आम नागरिकों से अपील किया गया है कि कोविड-19 वैश्विक महामारी संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु 45+ वर्ष से ऊपर आयु वर्ग के आम नागरिकों का टीकाकरण चास नगर निगम चास के सहयोग से किया जा रहा है। उक्त कार्य 30 मई को चास नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत चास नगर निगम कार्यालय एवं रामरुद्र उच्च विद्यालय जोधाडीह में वरीय चिकित्सक की निगरानी में टीकाकरण हेतु एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया है।
उक्त जानकारी चास के अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार सिंह ने 29 मई को दिया। उन्होंने चास नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत 45+ वर्ष से अधिक आयुवर्ग के नागरिकों से अपील किया कि 30 मई को पूर्वाहन 10 बजे से अपराह्न 5 बजे तक सभी गणमान्य समीप या अगल-बगल अथवा अपने-अपने रिश्तेदारों को कोविड-19 का टीका लेने हेतु प्रोत्साहन करना सुनिश्चित करेंगे, ताकि अधिक से अधिक आम नागरिकों को टीकाकरण का लाभ प्राप्त हो सके। साथ ही बताया कि किसी तरह की जानकारी या शंका या भ्रम की स्थिति में सिटी मिशन मैनेजर चास नगर प्रशांत कुमार से जानकारी प्राप्त कर सकते है। जिनका मोबाइल क्रमांक 9905751376 पर संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने आगे बताया कि टीकाकरण हेतु आधार कार्ड या पैन कार्ड या कोई अन्य फोटोयुक्त पहचान पत्र व एक मोबाईल नंबर लेकर आना अनिवार्य होगा।
259 total views, 1 views today