मुंबई से भुसावल तक करता था लूट-पाट
मुश्ताक खान/भुसावल। राजकीय रेल पुलिस (आरपीएफ) ने मुंबई से दूसरे राज्यों में आने जाने वाले यात्रियों को लूटने वाले 67वर्षीय द्वारका प्रसाद मौर्य को गिरफ्तार किया है। उत्तर प्रदेश के तहसील-गोंडा का रहने वाला आरोपी मौर्य रेल यात्रियों को विश्वास में लेकर साबुदाना चीवड़ा या मीठा लड्डू खिलाकर बेहोश करता था।
इसके बाद यात्री का सामान लेकर गायब हो जाता था। ताजा मामला गीतांजली एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 12860 अप का है। इस बार मौर्य ने मोती हांथ मरी थी, लेकिन भुसावल आरपीएफ (Bhusawal RPF) के हत्थे चढ़ गया।
अतिरिक्त राजकीय रेल पुलिस भुसावल से मिली जानकारी के अनुसार रायगड जिला के कर्जत निवासी शिवदास रामचन्द्र पाटील (67) जलगांव रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 02 पर गाड़ी संख्या 12860 उप गीतांजलि एक्सप्रेस से नाशिक जाने का इंतजार कर रहे थे।
इस बीच एक अज्ञात व्यक्ति उनके पास आकर कल्याण जानेवाली गाड़ी के बारे मे पूछताछ कर उसके पास बैठ गया। इसके बाद उसने बातचीत कर पाटील को अपने विश्वास में लेकर साबुदाना चीवड़ा व मीठा लड्डू खिला दिया। इस दौरान गाड़ी संख्या 12860 अप गीतांजली एक्सप्रेस आ गई।
बतादें की अज्ञात व्यक्ति कोई और नहीं बल्कि द्वारका प्रसाद मौर्य ही था। उसने पाटिल को अपने साथ गीतांजली एक्सप्रेस के इंजन की ओर के विकलांग डिब्बे में लेकर साथ बैठ गया। डिब्बे में बैठने के साथ ही गाड़ी चल पड़ी, आरपीएफ के यात्री सुरक्षा निरीक्षक बैनी प्रसाद मीना के अनुसार जलगांव स्टेशन स्टेशन पास होने के बाद यात्री के सो गया।
होश में आया तो खुद को हॉस्पिटल में पाया
यात्री की नींद जब खुली तो उसने स्वयं को मुंबई के सेंट जॉर्ज हॉस्पिटल में पाया। मुंबई के हॉस्पिटल में होश में आने पर जलगांव स्टेशन पर उक्त संदिग्ध व्यक्ति द्वारा दिया गया मीठा लड्डू खाने के कारण वह बेहोश होने की बात बताई।
इसके साथ ही पाटील ने अपने साथ हुई अनहोनी की दास्तां आरपीएफ के यात्री सुरक्षा निरीक्षक बैनी प्रसाद मीना को बताया। पाटील ने अपनी शिकायत में दो सोने की अंगूठी करीब एक लाख, एक काले कलर का ऑनर कंपनी का टैबलेट कीमत 18000, नगद-1000 रु एक लेदर बैग कीमत 100 कुल कीमत1,11,100 चोरी होने की बात बताई। इस मामले को भुसावल राजकीय रेल पुलिस ने अपराध क्रमांक 21/2023 अंतर्गत धारा 328 व आईपीसी 379 के तहत दर्ज किया है।
इस मामले में अपराध की पुष्ठि व चिकित्सकीय परीक्षण के बाद आरोपी के पास से एक बैग के साथ जिसमें 24000 नगद, नशीली दवाएं मिला हुआ लड्डू का टिफिन बॉक्स, मेराफेक्स दवाई की डिब्बी, आधार कार्ड और पहनने के कपड़ों के साथ आगे की कार्रवाई के लिए राजकीय रेल पुलिस भुसावल के सुपुर्द कर दिया है।
इस मामले में आरपीएफ भुसावल द्वारा आरोपी मौर्य को अपराध क्रमांक 21/2023 व आईपीसी की धारा 328 व 379 में नामजद किया गया है। इस मामले की जांच मीना के साथ सिपाही अरुण कुमार और सागर वर्मा की टीम कर रही है।
123 total views, 1 views today