एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। राज्य सरकार (State government) द्वारा समस्तीपुर जिला (Samastipur district) के हद में ताजपुर जैसे किसानी बहुत प्रखंड में 39 टन यूरिया खाद का आवंटन किया गया है। जिसमें से 5 टन गांधी चौक ताजपुर पर उपलब्ध हुआ, जो ऊंट के मुंह जीरा का फोरन के समान है।
यूरिया उपलब्ध होने की जानकारी मिलते ही सैकड़ों किसान सुबह से शाम तक यूरिया के इंतजार में खड़े रहे। इसमें कुछ किसानों को सफलता मिली। बाकी किसानों को मायुस होकर अपने घर को लौटना पड़ा। कुछ किसानों ने दुकान पर हंगामा भी किया।
जानकारी पाकर 5 फरवरी को भाकपा माले ताजपुर प्रखंड सचिव (Secretary) कॉमरेड सुरेंद्र प्रसाद सिंह एवं किसान महासभा के प्रखंड अध्यक्ष ब्रहमदेव प्रसाद सिंह ने प्रखंड कृषि पदाधिकारी को यूरिया की किल्लत से अवगत कराकर किसानों को जरूरत के अनुसार यूरिया अविलंब उपलब्ध कराने अन्यथा आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी।
माले नेता (Male leader) कॉ सिंह ने ताजपुर मुख्य बाजार में यूरिया उपलब्ध कराने के बजाय प्रखंड के अंतिम पंचायत कोठिया आदि क्षेत्रों में अधिकतम यूरिया उपलब्ध कराने की निंदा करते हुए जिला प्रशासन से सभी किसानों के पहुंच स्थल ताजपुर मुख्य बाजार में यूरिया उपलब्ध कराने की मांग की है।
191 total views, 1 views today