प्रहरी संवाददाता/बगोदर (गिरिडीह)। गिरिडीह जिला के हद में बगोदर प्रखंड के बेको पश्चिमी पंचायत स्कूल मैदान में 13 दिसंबर को अमन फाउंडेशन (Aman Foundation) के बैनर तले उर्दू बचाओ, उर्दू पढाओ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर उर्दू भाषा के विकास के लिए विशेष चर्चा किया गया।
इस मौके पर उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि उर्दू केवल भाषा नहीं, बल्कि एक जीवन शैली भी है। जिसकी हिफाजत के साथ विकास करना सभी का कर्तव्य है। नई पीढ़ी को इसके प्रति जागरूक करना होगा। साथ ही उर्दू के विकास के लिए बेहतर ढंग से काम करने की जरूरत होगी। वक्ताओं ने कहा कि उर्दू ने देश की आजादी आंदोलन में अहम भूमिका निभाई थी।
उर्दु भाषा को आज उर्दू भाषी ही हासिये पर ले जाने में लगे हैं। नई पीढ़ी को उर्दू सीखने, उर्दू बोलने, उर्दू में आवेदन देने, उर्दू नेम प्लेट लगाने सहित सरकारी और निजी क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा उर्दू भाषा का इस्तेमाल करने की जरुरत है।
आज सरकार को उर्दू भाषा को बढ़ावा देने के लिए सरकारी नौकरियों में, उधोग, व्यवसायों में शैक्षणिक गतिविधियों व सामाजिक गतिविधियों में बढ़ावा देने के लिए अभियान चलाने की जरूरत है, क्योंकि उर्दू ऐसी भाषा है जो दूसरे हर भाषा के साथ तालमेल कर समाज की तरक्की में सहायक है।
इस मौके पर जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी, राजधनवार के पूर्व विधायक निजामुद्दीन अंसारी, आजसू अल्पसंख्यक सभा के केंद्रीय अध्यक्ष नजरूल हसन हासमी, बीस सूत्री अध्यक्ष सरवर खान, मुखिया मुनेजा खातून, अमन फाउंडेशन के अध्यक्ष मौलाना मुख्तार अंसारी, मकसूद अंसारी, अनवर अंसारी, इसरैल अंसारी, आदि।
इस्तियाक अंसारी, तौहीद अंसारी, हाजी जब्बार अंसारी, मकसूद अंसारी, इमामुल अंसारी, सिकन्दर अली, अनवर अंसारी, वली आजम अंसारी, शमसुदीन अंसारी, समेत सैकड़ो गणमान्य रहिवासी मौजूद थे।
198 total views, 1 views today