युधिष्ठिर महतो/धनबाद(झारखंड)। उत्तरप्रदेश (Uttar pradesh) के एटा जिला (ETA District) निवासी मशहूर फ़िल्म लेखक व निर्माता विशाल सम्राट ने यूपीवुड भारत की एक नवीनतम फ़िल्म इंडस्ट्री को लेकर मुहिम शुरू की हैं। जिसका शुभारम्भ इन्होंने बीतें वर्ष 2 फरवरी में ही कर दिया हैं।बीतें वर्ष इन्होंने यूपीवुड में बनने वाली पहली फ़िल्म क्लीन इंडिया का शुभ मुहूर्त किया।
कोरोना काल के कारण यहां फ़िल्मों की शूटिंग शुरू नहीं हो पाई। इस वर्ष अब क्लीन इंडिया के साथ अन्य दो फिल्में आशिक यूपीवाला व जंगल ड्रामा करेंगे। सभी फिल्मों का निर्माण आरडीजी फिल्म्स के बैनर तले किया जाना हैं। जिसमें कई लोकप्रिय व चर्चित कलाकार नजर आयेंगे। इन फिल्मों का निर्माण यूपीवुड फ़िल्म इंडस्ट्री में किया जाएगा।
यूपीवुड को लेकर विशाल सम्राट का कहना हैं कि यूपी में आयें दिन फिल्में बनती ही रहती हैं। लेकिन अब से यूपी के भाषा में बनने वाली फिल्मों को यहाँ के कलाकार निर्माता निर्देशक यूपीवुड के नाम से काम करें। जैसे कई राज्यों की फ़िल्म इंडस्ट्री वहाँ बोली जाने वाली भाषा व राज्य के अनुसार तय हैं। उसी प्रकार यूपी में भी यूपीवुड को आगे लेकर काम किया जाना हैं। जिसकी शुरुआत एक मुहिम के तहत हो चुकी हैं। बशर्ते अन्य निर्माता निर्देशक कलाकार आदि यूपीवुड को बढ़ाने में अपना योगदान दें। ज्ञात हो कि विशाल सम्राट कई वर्षों से बॉलीवुड में गीतकार के रूप में सक्रिय हैं। साथ ही भोजपुरी भाषा में भी गीत लेखन कर चुकें हैं। वर्तमान में निर्माता निर्देशक लेखक व अभिनेता के रूप में भी सक्रिय हैं। खास कर यूपीवुड के लिए इन्होंने एक मुहिम का शुभारंभ किया है।
329 total views, 2 views today