विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomian block) के हद में आईईएल (IEL) जोबाबेडा से बीते 24 नवंबर को एक नाबालिग युवती को भगा कर ले जाने वाला यूपी का युवक आईईएल पुलिस के हत्थे चढ़ा।
जानकारी अनुसार आईईएल जोबाबेडा से गायब युवती को परिजनों ने खोजबीन की। जब युवती कहीं नहीं मिली तब परिजनों ने थाने जाकर आईईएल थाना प्रभारी आशीष कुमार को लिखित शिकायत दी। शक के आधार पर युवती के परिजन द्वारा एक युवक की फोटो दी गयी।
आईईएल पुलिस ने टेक्निकल सेल के आधार पर युवक को उत्तर प्रदेश पुलिस के सहयोग से पीलीभीत से गिरफ्तार कर मोहम्मद तंजीम एवं उक्त युवती को अपने साथ ले आई। युवक से पूछताछ कर पोस्को एक्ट के तहत जेल भेज दिया गया। बताया जाता है कि युवती से युवक की दोस्ती फेसबुक के माध्यम से हुई थी।
210 total views, 1 views today