प्रहरी संवाददाता/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में कसमार प्रखंड से सटे भस्की पंचायत के टेंगीकुदर गांव में स्थित जनवितरण प्रणाली के दुकानदार आशा देवी (पति लक्ष्मण कपरदार) के द्वारा लाभुक का अक्टूबर एवं नवंबर महीने का चावल वितरण नहीं करने का आरोप लगाते हुए 18 दिसंबर को हंगामा कर दिया।
पीडीएस डीलर से जब चावल वितरण नहीं करने का कारण पूछा गया तो डीलर जवाब नहीं दे पाया और डीलर भड़क गये। इससे लाभुक भी उग्र हो गये। दोनों पक्षों में जमकर कहा सुनी हुई। स्थानीय मुखिया मंटु राम मरांडी ने हस्तक्षेप कर लाभुकों के साथ बैठक किया और मामले को शांत कराया।
मौके पर पंचायत समिति सदस्य जगदीश मरांडी, उप मुखिया पुनम देवी, वार्ड सदस्य गोविंद सिंह, मिथलेश हेंब्रम, बबिता देवी, शिला देवी, युवा समाजसेवी राहुल कुमार महतो, डोमन सोरेन, अरविंद सिंह, निर्मल हांसदा, कमलेश मुर्मू, सऺजित सिंह आदि ग्रामीण रहिवासी मौजूद थे।
266 total views, 1 views today