संतोष कुमार/वैशाली(बिहार)। सदर अस्पताल हाजीपुर (Sadar Hospital Hajipur) 4 मई को काफी हंगामेदार रहा। परिसर में कुछ देर काफी तोड़ फोड़ भी हुई। सुरक्षा में लापरवाही का पुलिस प्रशासन पर तंज कसते हुए अस्पताल के सभी कर्मियों, अधिकारियों ने कार्य ठप्प कर दिया। अस्पताल कर्मी पर्याप्त सुरक्षा की मांग पर डट गए। सूचना पर पुलिस जबतक पहुंची तब तक काफी नुक़सान हंगामा कर रहे लोग पहुंचा चुके थे। कई सामान तोड़ फोड़ दिए गए।
वहीं सदर एसडीपीओ जिला मुख्यालय हाजीपुर राघव दयाल ने जब मोर्चा संभाला तो मीडिया उनसे मुखातिब हुई। एसडीपीओ (SDO) सदर राघव दयाल ने बताया कि अंतिम स्थति में बताया गया कि मरीज आया था जांच चल ही रही थी कि वह मर गया। जब यह जानकारी परिजनों तक पहुंची जो वहां मौजूद लोगों ने हंगामा करते हुए काफी तोड़ फोड़ मचाया। साथ ही एक महिला स्वास्थ्य कर्मी जो तैनात थी उसके साथ भी झड़प किया। फिर सदर अस्पताल से जुड़े सभी ने कार्य ठप्प कर दिया। फिर जब उन्हें दुरुस्त सुरक्षा प्रदान किया गया तो सभी कार्य पर लौट गए। अब अस्पताल पहले की तरह कार्य कर रहा है। पुलिस सभी की सुरक्षा पर निगहबानी कर रही है।
268 total views, 1 views today