जंदाहा प्रखंड के चांद सराय और अदलपुर में पुलिस ने चटकाई लाठी
प्रहरी संवाददाता/वैशाली (बिहार)। बिहार में आयोजित पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में 8 अक्टूबर को संपन्न चुनाव के दौरान वैशाली जिला (Vaishali District) के हद में जंदाहा प्रखंड क्षेत्र की कई बूथों पर काफी हंगामेदार स्थिति रही। यहां पुलिस को भी सख्ती बरतनी पड़ी।
जानकारी के अनुसार चांद सराय में हंगामें के बाद सड़क पर भी जाम जैसा नजारा दिखा। उधर अदलपुर में पुलिस को लाठियां चटकानी पड़ी। उपद्रवियों को मतदान केंद्र से खदेड़ दिया गया। मालूम हो कि सुबह शुरुआत उत्साहपूर्ण रहा।
पूर्वाह्न ग्यारह बजे तक 18 प्रतिशत, एक बजे दोपहर तक 37 प्रतिशत और तीन बजे तक 47 प्रतिशत मतदान हो सका। विभिन्न बूथों पर हंगामें की सूचना पर वहां सुरक्षाबल पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। वहीं चुनाव को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने को लेकर वैशाली के जिलाधिकारी उदिता सिंह और एसपी मनीष भी दल बल के साथ विभिन्न बूथों पर भ्रमणशील रहे।
हाजीपुर के अनुमंडल पदाधिकारी अरुण कुमार ने जंदाहा प्रखंड में सम्पन्न हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना को लेकर निषेधाज्ञा आदेश जारी कर दिया है। निषेधाज्ञा आदेश मतगणना सम्पन्न होने तक सम्बन्धित स्थल पर प्रभावी रहेगा।
विदित हो कि चुनाव में मतगणना केंद्र हाजीपुर महिला औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र को बनाया गया है। वहीं जंदाहा में तीसरे चरण के चुनाव को लेकर यहां समाहरणालय में जिला नियंत्रण कक्ष बनाया गया था। जहां से अधिकारी पल पल की जानकारी ले रहे थे।
410 total views, 1 views today