एसएसपी के आश्वासन के बाद सोना चांदी व्यवसाय समिति ने सौंपा ज्ञापन
एस. पी. सक्सेना/रांची (झारखंड)। झारखंड की राजधानी रांची के बाजरा स्थित न्यू पंचवटी ज्वेलर्स में बीते 14 जून को हुई लुटकांड के बाद अबतक किसी भी अपराधी की गिरफ्तारी नहीं होने को लेकर 16 जून को सोना चांदी व्यवसाय समिति का एक प्रतिनिधिमंडल रांची के वरीय आरक्षी अधीक्षक से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल में पीड़ित स्वर्ण व्यवसायी भी शामिल थे।
जानकारी के अनुसार उक्त मामले में प्रशासन के लगातार सार्थक प्रयास को देखते हुए प्रतिनिधि मंडल द्वारा अपराधियों तक पहुंचने के लिए पुलिस प्रशासन को और समय दिया गया।
बताया जाता है कि सोना चांदी व्यवसाय समिति के पूर्व उपाध्यक्ष संतोष कुमार सोनी के नेतृत्व में 16 जून को एक प्रतिनिधिमंडल जिसमें मुख्य रूप से पीड़ित दुकानदार न्यू पंचवटी ज्वेलर्स के मलिक दीपक साहू सहित चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के सदस्य एवं व्यवसायी उमेश प्रसाद, भाजपा ओबीसी मोर्चा के महानगर अध्यक्ष गोपाल सोनी, कान्यकुब्ज पंचायत के महासचिव एवं अपर बाज़ार के व्यवसायी मुकेश वर्मा तथा उदय बर्मन शामिल थे।
प्रतिनिधिमंडल ने विस्तृत रूप से घटना के संबंध में वरीय पुलिस अधीक्षक से मामले में अबतक हुई प्रगति की जानकारी ली एवं कार्य प्रणाली पर संतोष जाहिर किया। एसएसपी से भेंट के बाद सोना चांदी व्यवसाय समिति द्वारा कहा गया कि अपराधियों को पकड़ने के लिए 72 घंटे का जो आंदोलन के लिए समय सीमा निर्धारित की गई थी, उसे पुनः 72 घंटे के लिए आगे बढ़ाया गया है। उपरोक्त जानकारी सोना-चाँदी व्यवसायी संघ के मीडिया प्रभारी मुकेश वर्मा ने दी।
127 total views, 1 views today