प्रहरी संवाददाता/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। विष्णुगढ़ प्रखंड के हद में बराय मोदी टोला निवासी 47 वर्षीय उपेन्द्र पांडेय बीते 24 नवंबर से लापता है। इसे लेकर लापता पांडेय की पत्नी सविता देवी ने विष्णुगढ़ थाना में आवेदन देकर मदद की गुहार लगायी है।
इस संबंध में लापता पांडेय की पत्नी ने पुलिस को दिए तहरीर में कहा है कि उसका पति बीते 24 नवंबर को सुबह लगभग 5:30 बजे अपने घर से अपने फुआ के घर इचाक जाने कि बात कहकर अपनी साईकिल से निकले। उसके बाद पिछले तीन दिन से कुछ अता पता नहीं चल पा रहा है। वे अपने फुआ के घर भी नहीं पहुंचे है।
पुरे परिवार रिश्तेदारों व सगे संबंधियों से पूछताछ के बावजूद भी कुछ बता नहीं चल पा रहा है। उनका मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं है।
परिजनों के अनुसार लापता उपेन्द्र पांडेय, पिता गोविन्द पांडेय, रंग सांवला, कद 5 फिट 3 इंच, शारीरिक बनावट पतला दुबला हैं और जींस खलीता व नीला जैकेट पहना हुआ है।
274 total views, 1 views today