प्रहरी संवाददाता/मुंबई। उपनगरीय पत्रकार संघ का वार्षिक कैलेंडर 2022 का विमोचन शिवसेना संभाग प्रमुख मंगेश सातमकर के सायन स्थित जन संपर्क कार्यालय में आयोजित समारोह (Ceremony Held at Public Relations Office) में किया गया।
कैलेंडर (Calendar) कि प्रतियां आरपीआई (RPI) के मुंबई सचिव (Secretary) साहेबराव सासाने को चेंबूर स्टेश्न Chembur Station) स्थित मनपा परिमंडल पांच के पास संघ के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार आनंद श्रीवास्तव के हाथों दिया गया।
इस अवसर पर आरपीआई नेता सोपान खंडगले, श्यामराव सासाने, पत्रकार ज्ञानोबा राजगुरु और इकबाल शेख के अलावा अन्य कई गणमान्य उपस्थित थे।
मिली जानकारी के अनुसार उपनगरीय पत्रकार संघ का वार्षिक कैलेंडर 2022 के विमोचन समारोह में नगरसेवक रामदास कांबले, पत्रकार अरविंद और पत्रकार संध्या श्रीवास्तव भी मौजूद थीं। इस दौरान पत्रकार समीर कर्णुकी के अलावा बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी मौजूद थे।
724 total views, 1 views today