बेमौसम बारिश ने खोल दी हाजीपुर नगर परिषद की पोल

गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। बेमौसम वर्षा ने वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर नगर परिषद के सफाई अभियान की पोल खोल दी है। नालो से गाद की सफाई नही होने की वजह से नाले का कीचड़ सड़कों पर बह रहा है।

ज्ञात हो कि, हाजीपुर नगर परिषद ने सफाई का जिम्मा एनजीओ के दे रखा है। एनजीओ के सफाई कर्मी सुबह सफाई के लिये सड़कों पर निकलते हैं और खानापूर्ति कर केवल शहर की मटरगस्ती कर चले जाते हैं। जिसकी निगरानी के लिये कोई नगरपालिका का स्टाफ या अधिकारी नही है।

नव गठित हाजीपुर नगर परिषद के इस वर्ष का विकास का बजट 155 करोड़ का बताया जाता है। हाजीपुर नगर परिषद का विकास खुलेआम रोड पर गिरता हुआ, तो कहीं तैरता हुआ दिखाई पड़ता है। पहले कचरा प्रबंधन था। झाड़ू भी लगता था। शहर के उमेश सिनेमा रोड, बागदुल्हन रोड का तो ओर बुरा हाल है।

नए सरकार बनने के बाद शायद एक दिन भी झाड़ू लगा हो या कचरा उठवाया गया हो।जिसके कारण पूरा सड़क कीचड़ से सना हुआ है। पहले नाले का पानी रोड पर आता था, अब रोड नाले का पानी घर में जा रहा है। कीचड़ के कारण पैदल आप चल नहीं सकते। नगर परिषद के पदाधिकारियो की उदासीनता के कारण गंदगी बढ़ता जा रहा है और हाजीपुर शहर नरक में तब्दील होता जा रहा है।

 140 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *