बीते वर्ष से ही अपराधियों की पैनी नजर अस्पताल पर
प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिले (Bokaro district) के पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली उत्तरी पंचायत के एक सुनसान स्थल पर बीते छह वर्ष पूर्व बने प्राथमिक स्वास्थ्य-केंद्र को अबतक राज्य सरकार द्वारा चालू तो नही किया जा सका है, लेकिन इस बीच अपराधियों की पैनी नजर इस अस्पताल की ओर गई।
जानकारी के अनुसार बीते एक वर्ष के दौरान अज्ञात चोरोंं द्वारा प्रायः सभी कीमती चीजों को चुराकर ले जाने में कामयाब रहे। यहां तक कि लगभग पचास से साठ दरवाजों को भी उखाड़कर ले जाया गया। मालूम हो कि बीते वर्ष चार बार और चालू वर्ष में भी चार बार यानी आठ बार चोरों ने हाथ साफ करने में कामयाब रहे हैं। बताया जाता है कि एक माह पूर्व मुख्य द्वार का ताला नही खुलने पर ताला को तोड़ना पड़ा। पुनः 27 मई की रात बाहरी दीवार के ऊपर लगाए गये स्टील ग्रिल को उखाड़ने का यत्न किया गया। तीन दिन पूर्व मुख्य द्वार का ताला नही खुलने पर एएनएम (ANM) व सीएचए द्वारा एकबार फिर यहाँ का ताला तोड़कर नया ताला लगाया गया। इधर चर्चा है कि गांव के किसी व्यक्ति प्रातः तड़के जब टहलने को निकला तो उसे अस्पताल से खटखट की आवाज मिली। उसने उसे शायद दौड़ाया भी। पहली चोरी की वारदात से ही यदि पड़ताल व कार्रवाई की जाती तो आज सभी अपराधी सलाखों के पीछे होते। लेकिन लॉकडाउन के दौरान इस ओर ध्यान नही दिया गया। जिससे अपराधियों का मनोबल बढ़ता गया। इधर बेरमो विधायक कुमार जयमंगल अपने दिवंगत पिता (राज्य के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह) के कार्यकाल में बने प्रायः सभी अस्पतालों को शीघ्र चालू कराकर अपने पिता के अधूरे सपने को पूरा करने की बात प्रायः हर बैठक में कर रहे हैं। विधायक जयमंगल ने पीपी मोड़ या एमओयू के माध्यम से अस्पतालों को चालू किये जाने की सोंच बनाये हुए है। अब अंगवाली की इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की यह दुर्दशा अपराधियो ने किया व उन्हें अबतक धरपकड़ करके सजा दिलाने की ओर किसी का ध्यान नही है, तो क्या इस अस्पताल को चालु किया जा सकेगा? यह बहुत बड़ा सवाल है।
231 total views, 1 views today