राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। बोकारो थर्मल-कथारा मार्ग पर रेलवे गेट स्थित प्रदीप जनरल दुकान से बीती रात्रि अज्ञात चोरों ने लगभग तीन हजार रुपया नगदी सहित लगभग 5 हजार रूपये के सामान की चोरी कर चलते बने।
घटना की सूचना दुकान मालिक को दूसरे दिन 16 मार्च की लगी, जब दुकान मालिक ने दुकान खोला। दुकान मालिक के अनुसार दुकान का लोहे का सीट टूटा हुआ था। गल्ला से नगद तथा फ्रिज में रखे कीमती खाद्य सामान गायब है।
ज्ञात हो कि, पिछले महीना भी इसी रेलवे गेट अस्पताल मोड़ स्थित मामा भांजा के दुकान में हजारों रूपये की चोरी हुई थी। क्षेत्र में आए दिन हो रही चोरी से दुकानदार काफी परेशान व् भयभीत है।
127 total views, 1 views today