राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के गोविंदपुर परियोजना में धावा बोल कर अज्ञात चोरों ने विद्युत कोपर केबल तार सहित अन्य इलेक्ट्रिक समानों की चोरी कर ली। चोरी गये विद्युत सामग्री की कीमत लगभग 50 हजार रुपये बतायी जा रही है।
जानकारी के अनुसार बीते एक मार्च की अर्ध रात्रि लगभग 11 से 12 बजे के बीच अज्ञात चोरो ने विद्युत कोपर केबल तार सहित अन्य इलेक्ट्रिक समानों की चोरी कर चलते बने। घटना से पूर्व अपराधियों ने परियोजना का 11हजार वोल्ट ओवरहेट विद्युत तार को रस्सी के सहारे शार्ट कर परियोजना सहित सीसीएल कॉलोनी का लाइन काट दिया। इसके बाद परियोजना का मेन सब स्टेशन में लगाए गए लगभग बीस फिट कोपर लेबर तार को काट लिया।
इसके बाद स्वांग सी सीम भूमिगत परियोजना का वैक्यूम स्विच ब्रेकर (वीसीआर) का कॉपर प्लेट खोल लिया। इस दौरान चोरो ने वहां ड्यूटी में हेल्फर के पद पर तैनात कर्मी सैमल लाल को लपड़ थपड़ कर भगा दिया। चोरी किए गए सभी कॉपर केबल तार व अन्य कॉपर के सामान जिसकी कीमत लगभग 50 हजार बताई जा रही है, उसे चोरी कर चलते बने।
घटना की सूचना सीसीएल के सुरक्षा गार्ड ने 2 मार्च को बोकारो थर्मल थाना को देकर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। परियोजना में घटित चोरी की घटना के बाद सीसीएल के गोविंदपुर कॉलोनी एवं लहरियाटांड गांव की विद्युत आपूर्ति 2 मार्च की दोपहर लगभग दो बजे तक ठप्प रही।
88 total views, 1 views today