केंद्र से इनवर्टर, दो बैट्री, टैब सहित कई सामग्री की चोरी
प्रहरी संवाददाता/बगोदर (गिरिडीह)। गिरिडीह जिला (Bokaro district) के हद में बगोदर के मंझिलाडीह स्थित प्रखंड संसाधन केन्द्र तथा उत्क्रमित मध्य विद्यालय मंझिलाडीह में बीते 24 दिसंबर की रात्रि अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरो द्वारा प्रखंड संसाधन केन्द्र के मुख्य गेट का ताला तोड़कर घटना को अंजाम दिया गया।
इस मामले को लेकर प्रखंड के बीपीओ गणेश मुखर्जी (BPO Ganesha Mukherjee) ने अज्ञात चोरो के खिलाफ बगोदर थाना में आवेदन दिया है। बीपीओ ने बताया कि प्रखंड संसाधन केन्द्र बगोदर का कर्यालय का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है।
बताया कि चोरों के द्वारा बीआरसी कर्यालय के मुख्य गेट, दो कमरा एवं कर्यालय के बगल स्थित उत्कर्मित मध्य विद्यालय के एक कमरे में संचालित रिर्सोस रूम का ताला तोड़ कर बीआरसी कार्यालय में लगे एक इनवर्टर, दो बैट्री, एक स्टेबीलाईजर, टैबलेट, एक बड़ा कैलकुलेटर, दिव्यांग बच्चों से संबंधित टीएलएम समेत अन्य समग्री की चोरी हुई है।
वही उत्क्रमीत मध्य विद्यालय का सिर्फ ताला तोड़ा गया है। इस बाबत बगोदर थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी ने बताया कि मामले को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है।
193 total views, 1 views today