सीसीटीवी कैमरे में कैद चोरो की कारस्तानी
राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। चोरो की कारस्तानी इन दिनों बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र में सर चढ़कर बोल रहा है। चोरो को न तो पुलिस का भय रह गया है और न हीं किसी अन्य श्रोतो का।
जानकारी के अनुसार बीते 3 फरवरी की रात्रि बोकारो थर्मल रेलवे गेट के दो दुकानों में लगे लोहे का दरवाजा को तोड़ कर अज्ञात चोरो ने दो दुकान से लगभग 30 हजार रूपए के सामान व नगदी की चोरी कर चलते बने। दोनों दुकानदार सगे भाई बताये जा रहे है। चोरी की बारदात वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गया है।
बताया जाता है कि घटना उस वक्त घटी जब दुकान मालिक अपने दुकान में ताला बंद कर घर सोने गया था। घटना की जानकारी राशन दुकान मालिक अर्जुन प्रसाद एवं पान दुकान मालिक शिबू प्रसाद को उस वक्त पता चला जब वे दोनो 4 फरवरी की सुबह दुकान खोलने पहुंचा। घटना की सूचना दुकान मालिक अर्जुन प्रसाद एवं शिबू प्रसाद ने बोकारो थर्मल पुलिस को देकर कार्रवाई की मांग की है।
सूचना पाकर घटना स्थल पर दल बल के साथ पहुंचे बोकारो थर्मल पुलिस मामले की जांच एवं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों को पहचानने का प्रयास कर रही है। घटना के संबंध में राशन दुकान मालिक अर्जुन प्रसाद ने बताया कि उसके दुकान में लगे लोहे का दरवाजा को तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया।
कहा कि चोरों ने दुकान में रखे लगभग ₹ 20 हजार लागत के रिफाइन तेल, काजू, किसमिस, सिगरेट आदि खाद्य सामग्री की चोरी कर फरार हो गए हैं। उसने बताया कि उसके दुकान से कुछ दूर पर उसके बड़े भाई शिबू प्रसाद की पान दुकान में लगे लोहे का दरवाजा को भी तोड़ कर लगभग दो हजार रूपए नगदी के अलावे पान मशाला, चॉकलेट, हॉरलिक्स, काजू, पिस्ता आदि खाद्य सामान जिसकी कीमत लगभग दस हजार रुपया होगी।
उसे भी चोरी कर फरार हो गए। वही दुकानों में चोरी करते समय चोरों की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसे पुलिस ने जप्त कर लिया और चोरों की पहचान करने का प्रयास कर रही है।
बता दे कि बोकारो थर्मल थाना प्रभारी रूपेंद्र कुमार राणा को हटाए जाने के बाद बोकारो थर्मल में चोरी की घटना बढ़ गई है। बीते एक फरवरी की रात्रि में भी बोकारो थर्मल केंद्रीय मार्केट के अमर स्टोर नामक दवा दुकान की खिड़की तोड़ कर लगभग 25 हजार रुपए नगदी एवं अन्य खाद्य समानों की चोरी कर चोर फरार हो गए। जिसकी भी जांच कर अपराधियों को गिरफ्तार करने का प्रयास पुलिस कर रही है।
117 total views, 1 views today