प्रहरी संवाददाता/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में कसमार थाना क्षेत्र के कमलापुर पेट्रोल पंप के समीप बीते 8 जुलाई की देर संध्या सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी। मृतक की पहचान नहीं हो पायी है।
जानकारी के अनुसार कमलापुर पेट्रोल पंप के समीप एनएच 23 मुख्य सड़क पर एक अज्ञात व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गया। रहिवासियों के अनुसार उक्त शव का सर अज्ञात वाहन से पूरी तरह कुचल गया। जिस कारण अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाया है। शव का पोस्टमॉर्टम करा कर पहचान हेतु चास स्थित अस्पताल के मर्चरी हाउस में रखा गया है।
घटना के संबंध में पुलिस द्वारा अज्ञात वाहन पर प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है। इस संबंध में घटनास्थल के आसपास के रहिवासियों ने बताया कि संभवतः उक्त शव मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति का है जो आयेदिन यहां के सड़को पर घूमते देखा जा रहा था। पुलिस शव की शिनाख्त कर मामले की तफ्तीस में जुटी है।
211 total views, 1 views today