रिक्त पदों पर अविलंब नियुक्ति करें विश्वविद्यालय-राज्यपाल

एस.पी.सक्सेना/रांची (झारखंड)। झारखंड के राज्यपाल-सह-राज्य विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति रमेश बैस ने विश्वविद्यालय में रिक्त पदों पर लम्बे अन्तराल से नियुक्ति न होने पर चिन्ता व्यक्त की है। उन्होंने इसे एक गंभीर समस्या बताया है।

उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय को भी रोस्टर क्लियरेंस कर समय पर भेज देना चाहिये। उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थानों में आधारभूत संरचनाएं मौजूद होनी चाहिये। छात्रों के भविष्य के साथ किसी भी स्थिति में खिलवाड़ नहीं होना चाहिये। उन्होंने कहा कि अब कक्षाएँ भी ऑफलाइन प्रारम्भ हो गई है। हमें विद्यार्थियों के शिक्षण पर और विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।

राज्यपाल बैस 4 अक्टूबर को राजभवन में राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों के शैक्षणिक व प्रशासनिक कार्यों की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक कर रहे थे।

उक्त बैठक में झारखंड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष अमिताभ चौधरी, अपर मुख्य सचिव, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के.के. खंडेलवाल, राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव शैलेश कुमार सिंह, प्रधान सचिव, योजना-सह-वित्त विभाग अजय कुमार सिंह, आयुक्त, दक्षिणी छोटानागपुर प्रमण्डल-सह-प्रभारी कुलपति, डॉ. नितिन कुलकर्णी सहित विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपति एवं प्रभारी कुलपति मौजूद थे।

बैठक में राज्यपाल बैस ने कहा कि सभी विश्वविद्यालय समयबद्ध होकर कार्य करें। किसी भी स्तर पर शिथिलता न बरतें। छात्रहित में कुलाधिपति कार्यालय विश्वविद्यालय के लिये हर क्षण उपलब्ध है।

राज्यपाल ने कहा कि झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा किसी पद पर चयन कर अनुशंसा करने के बाद भी विश्वविद्यालय द्वारा योगदान कराने में विलम्ब कराना उचित नहीं है। विश्वविद्यालय को किसी प्रकार की शंकाएँ हों तो कुलाधिपति कार्यालय तथ्यों के साथ अविलम्ब भेजें।

राज्यपाल ने कहा कि विश्वविद्यालयों में कई गंभीर समस्याएं हैं, लेकिन इच्छाशक्ति से निदान किया जा सकता है। इसके लिए हम सभी को सामूहिक प्रयास करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि शिक्षा की इस चिंताजनक स्थिति में सुधार लाना हमारी प्राथमिकता है।

राज्यपाल द्वारा बैठक में निदेशित किया गया कि विश्वविद्यालयों में कुलसचिव, परीक्षा नियंत्रक जैसे महत्वपूर्ण पद यदि रिक्त हो तो उन पदों पर अवलिम्ब नियुक्तियां की जायें।

उन्होंने बैठक में वित्त विभाग से कहा कि शिक्षाहित में विश्वविद्यालयों की आवश्यकताओं को प्राथमिकता के आधार पर कार्य करने की कोशिश करें। इस अवसर पर सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय अन्तर्गत महिला महाविद्यालय परिसर में प्राचार्य आवास के निर्माण पर भी चर्चा हुई।

बैठक में झारखंड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष अमिताभ चौधरी ने कहा कि विश्वविद्यालय आपत्तियों का जबाव शीघ्र प्रेषित करें। अपर मुख्य सचिव, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा के.के. खण्डेलवाल ने कहा कि सभी नियम- कानूनों के तहत कार्य करें।

किसी कर्मी का वेतन निर्धारण हेतु प्रस्ताव सही तथ्यों के साथ प्रेषित करें। अनावश्यक मामले न आयें। सभी जबावदेही के साथ कार्य करें। बैठक में विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपतियों द्वारा अपने यहाँ शिक्षकों/शिक्षकेतर कर्मियों के स्वीकृत पद की संख्या, कार्यरत कर्मियों एवं रिक्त पदों की संख्या के साथ विभिन्न आवश्यकताओं के संदर्भ में भी अवगत कराया गया।

 200 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *