एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा कोल वाशरी में कोयले की मांग को लेकर 28 सितंबर को संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा समर्थको द्वारा जोरदार प्रदर्शन किया गया। नेतृत्व श्रमिक नेता कृष्णा बहादुर, सर्वजीत कुमार पांडेय तथा एम एन सिंह संयुक्त रूप से कर रहे थे।
संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा द्वारा कथारा वाशरी परिसर वन फाइव शेड में वाशरी को कोयला दो तथा कथारा कोलियरी सीटीओ मामले का निबटारा जल्द करो आदि नारा लगाते हुए जोरदार प्रदर्शन किया गया। जानकारी के अनुसार संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा द्वारा बीते एक सप्ताह से प्रत्येक दिन नारेबाजी कार्यक्रम किया जा रहा है।
इस नारेबाजी में संयुक्त मोर्चा द्वारा वाशरी को कोयला देना होगा तथा कथारा कोलियरी को जल्द से जल्द सीटीओ देकर चालू करने की मुखालफत किया गया।
इस मौके पर उपरोक्त के अलावा दिलीप कुमार, मोहम्मद फिरोज, सुदामा कुमार, जय चौहान, नवी हुसैन, रंजय कुमार सिंह, कयूम अंसारी, मोहम्मद मोईनूद्दीन, ब्यास मेहता, राजू, रुपेश ठठेरा, कमल कांत सिंह, नूर आलम, सिराजुद्दीन अंसारी सहित दर्जनों मोर्चा समर्थक कामगार मौजूद थे।
190 total views, 1 views today