प्रहरी संवाददाता/बोकारो। दो दिवसीय राष्ट्र व्यापी हड़ताल को लेकर संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा की एक बैठक बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में बेरमो प्रखंड के जारंगडीह स्थित सामुदायिक भवन कार्यालय में 26 मार्च को देर शाम आयोजित किया गया। अध्यक्षता एटक के जोनल सचिव चंद्रशेखर झा तथा संचालन राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के क्षेत्रीय सचिव ने की।
बैठक में यूनियन के तमाम उपस्थित पदाधिकारियों ने दो दिवसीय हड़ताल को लेकर रणनीति पर गहन विचार विमर्श किया। इस बैठक में उपरोक्त के अलावा मोहम्मद निजाम अंसारी, बाल गोविंद मंडल, बैजनाथ मंडल, मोहम्मद मुस्तफा, नंद किशोर, दिलीप कुमार, शशि भूषण ओहदार, रंजीत ठठेरा, पप्पू सिंह, राजेंद्र सागर आदि उपस्थित थे।
180 total views, 1 views today