एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के कथारा कोल वाशरी परियोजना में कार्यरत मजदूरों ने तीन सूत्री मांगों को लेकर 26 दिसंबर को संयुक्त मोर्चा कथारा वाशरी के बैनर तले पीओ को जुलूस, प्रदर्शन के साथ ज्ञापन सौंपा। पीओ विजय कुमार ने सार्थक पहल का आश्वासन दिया।
जानकारी के अनुसार पीओ को सौंपे गये मांगों में मुख्य रूप से 10 वें वेतन समझौता के पश्चात एक जुलाई 2016 से 31 मार्च 2017 तक का बकाया ओभर टाइम, एरियर का भुगतान अविलंब करने, संडे ड्यूटी आवंटन हेतू चार दिनों की उपस्थिति की बाध्यता को अविलंब समाप्त करने एवं कथारा वाशरी को घाटे से उबारने के लिए समस्त कर्मियों को संडे ड्यूटी आवंटित करना शामिल है।
बताया जाता है कि, पीओ को ज्ञापन सौंपने के पूर्व संयुक्त मोर्चा द्वारा वाशरी के वन फाइव कार्यालय से पीओ कार्यालय तक नारे बाजी के साथ जुलूस निकाला गया। जुलूस पीओ कार्यालय पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया। सभा की अध्यक्षता सर्वजीत कुमार पांडेय व संचालन मिनाजुल आबेदीन ने किया।
इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि उपरोक्त तीन सूत्री मांगों को लेकर इसके पूर्व भी परियोजना सलाहकार समिति व प्रबंधन के बीच वार्ता हो चुकी है। बावजूद इसके मजदूरों की मांगों पर प्रबंधन ध्यान नहीं दे रही है। वक्ताओं ने कहा कि कथारा वाशरी प्लांट से सटे क्षेत्र का कथारा कोलियरी माइंस है। यहां सभी कामगारों को संडे डियूटी दिया जा रहा है।
वहीं कथारा वाशरी प्रबंधन लगातार चार दिन ड्यूटी करने वाले कामगारों को हीं शर्त लगाकर संडे ड्यूटी देना चाहती है। इसके खिलाफ संयुक्त मोर्चा प्रबंधन की गलत नीति का जोरदार विरोध करते हुए आरपार की लड़ाई लड़ेगी।
मौके पर संयुक्त मोर्चा नेता सर्वजीत कुमार पांडेय, रंजय कुमार सिंह, मिनहाजुल आबेदीन, रामविलास रजवार, नवी हुसैन, सुरेश कमार, आमिर हुसैन, नूर आलम, धनेश्वर यादव, मो. शमशेर, दयाल यादव, सरोधा मांझी, व्यास मेहता, सुरजलाल तुरी, मो. फिरोज, आदि।
मो. मोबिन, चेतलाल महतो, कार्तिक महतो, बिगन महतो, संजय राम, सरस्वती देवी, लीलावती देवी, मो. सिराजुद्दीन, कमला बाई, आजाद, बेबी देवी सहित काफी संख्या में मजदूर शामिल थे।
113 total views, 1 views today