प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में संयुक्त मोर्चा ढोरी क्षेत्र के यूनियन प्रतिनिधियों द्वारा 25 अगस्त को एक पत्र सहायक कार्मिक प्रबंधक मोहम्मद तौकीर आलम को सौंपा गया।
जिसमें संयुक्त मोर्चा द्वारा प्रेषित पत्र में फुसरो बाजार में सीसीएल ढोरी क्षेत्र द्वारा लगाए गए स्ट्रीट लाइट का आनन फानन में कांग्रेसी नेताओं और उनके प्रतिनिधियों द्वारा राजनीतिक लाभ लेने के चक्कर मे उद्घाटन का आरोप लगाया गया।
संयुक्त मोर्चा ने इसका सामूहिक रुप से विरोध किया। संयुक्त मोर्चा ने इस कार्य को राजनीतिक दिवालियापन करार दिया है। साथ ही सीसीएल प्रबंधन का उपस्थित नही होना दुर्भाग्यपूर्ण बताया। कहा कि कही न कही सीसीएल प्रबंधन भी इस कार्य मे दोषी प्रतीत होता है।
संयुक्त मोर्चा द्वारा इस कार्य का उच्च स्तरीय जांच की मांग करती है। उपस्थित यूनियन नेताओं ने फिर से ज्यादा पावर का स्ट्रीट लाइट लगाकर उद्घाटन कराने की मांग किया। मौके पर मदन कुमार महतो, महेंद्र चौधरी, जवाहरलाल यादव, कुंज बिहारी प्रसाद, विश्वनाथ रजवार, विकास सिंह, जयनाथ मेहता आदि उपस्थित थे।
154 total views, 1 views today