कृषि कानून के खिलाफ संयुक्त मोर्चा ने मानव श्रृंखला बना विरोध जताया

मृत्युंजय कुमार/उजियारपुर(समस्तीपुर)। तीनों कृषि कानून के खिलाफ अखिल भारतीय (All-India) किसान संघर्ष समन्वय समिति, राजद, माकपा, भाकपा माले, कांग्रेस समेत अन्य दलों के कार्यकर्ता 30 जनवरी को समस्तीपुर (Samastipur) के सड़कों पर उतरकर “मानव श्रृंखला ” को सफल बनाया।
जिले के वरुणा पुल से मुसरीघरारी, समस्तीपुर, कल्याणपुर होते हुए जटमलपुर तक आधे घंटे तक “मानव श्रृंखला ” कार्यक्रम का आयोजित किया गया। कर्पूरी आश्रम स्थित जिला राजद कार्यालय से राजद कार्यकर्ता जुलुस की शक्ल में कृषि कानूनों के खिलाफ गगनभेदी नारे के साथ स्टेडियम गोलंबर पर पहुंचे तथा “मानव श्रृंखला ” में शामिल हुए l शहर के स्टेडियम गोलम्बर के पास स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम, राजद जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सहनी, पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद कुमार राय तथा पूर्व विधान पार्षद रोमा भारती “मानव श्रृंखला ” में शामिल हुए।
मोरवा विधायक रणविजय साहू चकलालशाही में “मानव श्रृंखला ” में शामिल हुए l राजद के प्रदेश प्रवक्ता व विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि एनडीए सरकार लगातार गरीब और किसान विरोधी फैसले ले रही है। केंद्र की नरेंद्र मोदी की सरकार को संख्या बल का इतना गुमान है कि बगैर किसानों के संगठन और राज्य सरकार से राय-मशवरा किए कृषि क्षेत्र का भी निजीकरण, ठेका प्रथा और कॉरपोरेटीकरण कर रही है। उन्होंने कहा कि लोकसभा में एकतरफा 3 कृषि कानूनों को पास कराना किसानों का हाथ काटने जैसा है। उन्होंने केंद्र सरकार से किसान विरोधी कानून को तुरंत वापस लेने की मांग की l
राजद जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सहनी ने कहा कि तीनों कृषि कानून किसान विरोधी व् जनविरोधी है। पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद कुमार राय ने कहा कि स्वामीनाथन आयोग के अनुशंसा को लागू करने और कृषि लागत का दोगना मूल्य देने का आश्वासन देकर सत्ता में आयी एनडीए की सरकार किसानों को कॉरपोरेट घरानों के हवाले कर दिया है। पूर्व विधान पार्षद रोमा भारती ने कहा कि फिलहाल के दिनों में मौजूदा मोदी सरकार एयर इंडिया, रेलवे, भारत पेट्रोलियम, बीएसएनएल और एलआईसी को निजी हाथों में बेच रही है। कृषि बिल के नाम पर किसानों को केंद्र सरकार ठग रही है। किसान हित व जनहित में सरकार को तीनों कृषि कानूनों को रद्द करनी चाहिए l राजद जिला प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने कहा कि महागठबंधन द्वारा आयोजित “मानव श्रृंखला ” बेहद सफल , अभूतपूर्व व ऐतिहासिक रहा l कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उन्होंने जिले के किसानों, मजदूरों, महागठबंधन के कार्यकर्ताओं, विभिन्न सामाजिक संगठनो सहित सम्पूर्ण जिलावासियों के प्रति आभार प्रकट किया। मौके पर राजद के प्रदेश प्रवक्ता व विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन , राजद जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सहनी, पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद कुमार राय, पूर्व पार्षद रोमा भारती, भाकपा के जिला मंत्री सुरेन्द्र प्रसाद मुन्ना , भाकपा माले के जिला मंत्री प्रोफेसर उमेश कुमार राय, माकपा के जिला मंत्री रामाश्रय महतो, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मो. अबू तमीम , राजद के प्रदेश महासचिव फैजुर रहमान फैज, सदानंद झा, प्रांतीय भाकपा नेता रामचंद्र महतो, बैद्यनाथ ठाकुर, राजद जिला उपाध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद सिंह, नगर परिषद् के सभापति तारकेश्वर नाथ गुप्ता, जिला राजद महासचिव ललन यादव, जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, राजद किसान सेल के जिलाध्यक्ष राजेश्वर महतो, राजद प्रखंड अध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष डोमन राय, कार्यालय सचिव रोशन यादव, युवा राजद अध्यक्ष राजू यादव, राजद नेता रामविनोद पासवान, लालबहादुर पंडित, प्रदीप पासवान, पिंकी राय, बेबी साह, जितेन्द्र सिंह चंदेल, सुंदेश्वर राय, नगर राजद अध्यक्ष जितेन्द्र प्रसाद ननकी, मन्नू पासवान, जिला पार्षद रंजन पासवान, मुखिया चन्दन कुमार राय, सरपंच विष्णु राय, जगदीश राय, शत्रुध्न यादव, प्रमोद पंडित, पप्पू यादव, हरेन्द्र कुमार, सोनी सिंह, दीपक यादव , अजित यादव , जयशंकर राय, मनोज पटेल , ज्योतिष महतो , सैयद एहसानुल हक चुन्ने, रितेश कुमार पिंकू, रामकुमार राय, पूनम देवी, सतीश यादव, अट्टा यादव, राकेश यादव, सुरेश राय, संतोष कुमार, सुमित यादव, मुकेश यादव, मुकेश कुशवाहा, युगेश्वर झा, रविन्द्र कुमार रवि, रंजीत कुमार रम्भू, मो. अमरोज, संदीप सरकार, गुड्डू सिंह, रवि रंगीला, हिमांशु यादव, माकपा अंचल मंत्री उपेन्द्र राय, माकपा नेता सत्यनाराण सिंह, रघुनाथ राय, जयशंकर ठाकुर, रामसागर पासवान, भाकपा नेता सुधीर कुमार देव, रामऔतार ठाकुर, रिंकू सिंह सहित हजारों की संख्या में किसान नेता व महगठबंधन के कार्यकर्तागण मौजूद थे।

 266 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *