एस. पी. सक्सेना/बोकारो। संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा द्वारा 9 दिसंबर को पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत ग्यारहवां वेतन समझौता एवं अन्य मांगो को लेकर बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र (CCL Kathara Area) के क्षेत्रीय कार्यालय सहित विभिन्न परियोजनाओं पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद प्रबंधन को संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा द्वारा ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में 11वां वेतन समझौता लागू करने सहित अन्य मांग शामिल है।
संयुक्त मोर्चा द्वारा क्षेत्रीय कार्यालय कथारा के समक्ष प्रदर्शन के दौरान सभा का आयोजन किया गया। सभा को एटक से संबद्ध यूसीडब्ल्यूयू, बीएमएस से संबद्ध सीसीएल सीकेएस, एचएमएस से संबद्ध जनता मजदूर संघ तथा आरकेएमयू एवं सीटू से संबंध एनसीओए पदाधिकारियों ने संबोधित किया।
इस अवसर पर मोर्चा द्वारा प्रभारी क्षेत्रीय अधिकारी कार्मिक एस डी रत्नाकर को मांग से संबंधित ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर रामेश्वर कुमार मंडल, अमितेश प्रसाद, अनुप कुमार स्वाईं, महेंद्र कुमार विश्वकर्मा, देवेंद्र यादव, बाल गोविंद मंडल, मथुरा सिंह यादव, नागेश्वर करमाली आदि ने कोल इंडिया प्रबंधन पर बेवजह मजदूरों को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया तथा वेतन समझौता जल्द करने की मांग की। सभा की अध्यक्षता मथुरा सिंह यादव तथा संचालन संजय कुमार दत्ता ने किया।
मौके पर एच अधिकारी, बीरेंद्र चौहान, राजेश कुमार, मुर्शीद अंसारी, मो. क्यामुद्दीन, निवारण केवट, पार्वती देवी, लखेश्वरि देवी, तारा देवी, कुंती देवी, जिरवा देवी, आशा दास, अनु मिश्रा, बंदना कुमारी, मुमताज कुमारी आदि उपस्थित थे।
जानकारी के अनुसार जारंगडीह परियोजना कार्यालय पर प्रदर्शन के दौरान संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा नेता आर इग्नेश, राजकुमार मंडल, अमरनाथ साहा, वासुदेव मंडल, बीके झा, रामदास केवट, शशि भूषण ओहदार, एसबी सिंह दिनकर, मो.निजाम अंसारी, कमलेश गुप्ता, आदि।
सचिन कुमार, लक्ष्मण राम आदि ने मांग पत्र कार्मिक प्रबंधक सुभाष चंद्र पासवान को सौंपा। कथारा कोलियरी कार्यालय में प्रदर्शन के बाद मोर्चा नेता मथुरा सिंह यादव, राजीव कुमार पांडेय, राजू स्वामी, रामेश्वर चौधरी, रामेश्वर गोप आदि ने कार्मिक प्रबंधक गुरु प्रसाद मंडल को ज्ञापन सौंपा।
वहीं कथारा वाशरी पीओ कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन के बाद मोर्चा नेता दिलीप कुमार, रामेश्वर कुमार मंडल, कृष्णा बहादुर, राजू रविदास, अनूप कुमार स्वाईं, मिन्हाजूल आबेदिन, सर्वजीत कुमार पांडेय, मोहम्मद फिरोज, तिजारत हुसैन, एमएन सिंह, पीके जयसवाल, गजाधर रविदास, सूरज लाल तुरी, जगदेव, आदि।
रंजय कुमार सिंह, रामविलास राजवार, चेतलाल, सुरेश कमार ने परियोजना पदाधिकारी विजय कुमार को ज्ञापन सौंपा। जबकि स्वांग गोविंदपुर कोलियरी में मोर्चा की ओर से एटक नेता सह जेबीसीसीआई सदस्य लखन लाल महतो के नेतृत्व में मोर्चा समर्थक दर्जनों कामगारों ने कार्मिक प्रबंधक बीके मुखर्जी को मांग पत्र सौंपा।
217 total views, 1 views today