एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में सीसीएल ढोरी महाप्रबंधक कार्यालय पर 3 अक्टूबर को संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा के बैनर तले प्रदर्शन कर प्रबंधन को मांग पत्र सौपा गया। प्रदर्शन में पांचो ट्रेड यूनियन के नेताओं ने भाग लिया।
प्रदर्शन सभा को संबोधित करते हुए इंटक ने गिरिजा शंकर पांडेय ने कहा कि कोल इंडिया प्रबंधन द्वारा कामगारों के एनसीडब्ल्यू 11वां वेतन समझौता को एक साजिश के तहत उच्च न्यायालय में गलत तथ्यों के आधार पर कामगारों को सुविधा पर नकारात्मक रवैए अपना कर कुठाराघात करने का कार्य किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि कामगारों के सितम्बर माह का वेतन को तत्काल रोक लगाने का कार्य प्रबंधन ने किया है, इससे प्रबंधन की कर्मचारियों के प्रति गलत मानसिकता को दर्शाता है। जिसे संयुक्त मोर्चा कत्तई बर्दाश्त नहीं करेगी। इसके खिलाफ आगामी 12,13 तथा 14 अक्टूबर को तीन दिवसीय हड़ताल को सफल बनाने का काम किया जायेगा।
बीएमएस के रविंद्र कुमार मिश्रा ने कहा कि कामगारों को जनजागरण कर हड़ताल के लिए प्रेरित करने आए है। इस अवसर पर ट्रेड यूनियन नेताओं ने संयुक्त हस्ताक्षरित मांग पत्र क्षेत्रीय प्रबंधन को सौंपा।
मौके पर हरेन्द्र सिह, शिव नंदन चौहान, संत सिंह, राजेश्वर सिह, जवाहर लाल यादव, आर उनेश, विनय कुमार सिंह, कुलदीप, विकास सिंह, ओम शंकर सिंह, राजू भुखिया, धीरज पांडेय, गणेश मल्लाह, जयराम सिंह, भीम महतो, जितेंद्र दूबे, भीम पाल, महफूज आलम, प्रदीप सिंह, मनोज ठाकुर, हीरालाल रविदास, आदि।
नुनु चंद महतो, जयनाथ मेहता, उज्ज्वल मुखर्जी, साघु बाउरी, कुंज बिहारी प्रसाद, कैलाश ठाकुर, बैजनाथ महतो, आशीष झा, रामदेश राम, राजू प्रसाद, बीरेन्द्र गुप्ता, शाहनवाज खान, राजेश पासवान, सुबीर मुखर्जी, सोमनाथ मिश्रा, रणधीर सिंह, बुधन प्रसाद नोनिया, प्रेमलता देवी, सुजाता मुखर्जी, सुमंती, बसन्ती, ज्योति आदि उपस्थित थे।
वही बीएंडके मे बीएमएस से सम्बन्द्ध सीसीएल सीकेएस के बैनर तले मांग पत्र सौंपा गया। इस अवसर पर विनय पाठक, राम निहोरा सिंह, दिलीप मारिक, उमेश नायक, धर्मेंद्र सिंह, भागीरथ मिश्रा, राजकुमार ठाकुर आदि मुख्य रूप शामिल थे।
75 total views, 2 views today