एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा बीएंडके क्षेत्र की बैठक 19 जुलाई को बोकारो जिला के हद में करगली गेट स्थित राकोमयू कार्यालय में आयोजित किया गया। अध्यक्षता यूसीडब्लूयू के एरिया अध्यक्ष सुजीत कुमार घोष ने की।
उक्त बैठक में सर्वसम्मति से आगामी 22 जुलाई को एकेकेओसीपी (खास महल-कोनार) परियोजना कार्यालय के समक्ष मजदूरों की समस्या के समाधान को लेकर विशाल प्रदर्शन कर प्रबंधन को मांग पत्र सौंपने का निर्णय लिया गया। बैठक में सीसीएल बीएंडके प्रबंधन के मनमानीपूर्ण रवैया के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।
मौके पर इंटक के श्यामल कुमार सरकार, वीरेंद्र सिंह व सुबोध सिंह पवार, एचएमएस के ओम प्रकाश सिंह उर्फ टीनू सिंह, गजेंद्र प्रसाद सिंह, सुशील सिंह, जगदीश मुखर्जी, बीएमएस के विनय पाठक, राम निहोरा सिंह, संजय पांडेय व संजय यादव, यूकोवयू के सुजीत कुमार घोष, आफताब आलम खान, गणेश प्रसाद महतो, सुरेश शर्मा, सीटू के विजय भोई, पंकज महतो, सुरेश कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
131 total views, 1 views today