नित्य दर्जनों ट्रीप ट्रेक्टर से बालू उठाए जाते हैं
प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। इस वर्षात के मौसम में भी अवैध धंधेबाजों द्वारा अपने ट्रैक्टरों के जरिए दामोदर नदी से बालू उठाने का काम धड़ल्ले से जारी है। हाल के दिनों में अवैध धंधेबाजों द्वारा दामोदर नदी से बालू उठाने का नायाब तरीका ढूंढ निकाला गया है।
यूं तो दामोदर नदी के जलस्तर में वृद्धि होने व इससे विभिन्न तट डूबा हुआ रहता है, फिर भी बालू उठाने में अवैध धंधेबाज पीछे नहीं रहते। बोकारो जिला के हद में पेटरवार प्रखंड एवं बेरमो प्रखंड के मध्य बालु बंकर के निकट बने हुए दामोदर नदी पुल के उत्तरी व दक्षिणी छोर पर देखा गया कि ट्रैक्टरो को नदी के किनारे सटाकर खड़ा किया जाता और जंघा भर या कमर भर पानी में उतरकर मजदूर बालू उठाते और ट्रैक्टरों में लादते हैं।
प्रत्यक्षदर्शी कहते हैं कि ट्रैक्टर वाले अभी बालू को काफी महंगे दर पर बेच रहे हैं। जरूरतमंद लोगों को मजबूरीवश बालू खरीद करना पड़ता है। कई धंधेबाज तो नदी से बालू लाकर सुरक्षित स्थल पर जमा करते हैं, जिसे मांग के अनुरूप अधिक दर पर बेचा करते हैं। इससे राज्य को प्रतिमाह करोड़ो के राजस्व की हानि हो रही है।
240 total views, 1 views today