दो राज्यों के 8 सरकारी स्कूलों में स्कूल किट का वितरण
प्रहरी संवाददाता/मुंबई। गणतंत्र दिवस (Republic day) के पवन पर्व पर शिक्षा एवं जनसेवा संस्था द्वारा महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के सरकारी विद्यालयों में स्कूल किट का वितरण किया।
इनमें महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे जिले के मुरबाड तालुका और उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के जौनपुर के कुल 8 विधालयों का समावेश है। इन दोनों राज्यों में संस्था के अलग – अलग पदाधिकारियों ने विद्यालयों में स्कूल किट का वितरण किया।
मिली जानकारी के अनुसार मुरबाड तालुका में शिक्षा एवं जनसेवा संस्था के पदाधिकारी विजय शंकर पाण्डेय, सीए अखिलेश पांडेय, सीए बसंत जैन, सीए चंद्रशेखर जगावत, रितेश पांडेय, ऋषिकेश पांडेय व अशोक केदार पाटिल आदि की मौजूदगी में 3 विद्यालयों, 1 जिला परिषद शाला, गाँव फांगणे, 2 जिला परिषद शाला, गाँव पेजवाडी और 3 जिला परिषद शाला, करपटवाडी के विद्यार्थियों का समावेश है।
वहीं उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में भी 1 प्राइमरी स्कूल कल्याणपुर, 2 प्राइमरी स्कूल बर्जी, 3 प्राइमरी स्कूल गोंठवा, 4 प्राइमरी स्कूल रामपुर एवं 5 प्राइमरी स्कूल भटपुरा के विद्यार्थियों में भी संस्था के पदाधिकारी कृष्णचंद्र पांडेय, रमाशंकर पांडेय, श्वेता पांडेय और अंकित पांडेय (Ankit pandey) की उपस्थिति में शैक्षणिक सामग्री का वितरण किया गया।
दोनों राज्यों को मिलाकर कुल 8 विद्यालयों के करीब 700 विद्यार्थियों में से प्रत्येक को नोट बुक, कंपास बॉक्स, बॉलपेन, पेंसिल, रबर, शार्पनर इत्यादि का वितरण किया गया। संस्था के अध्यक्ष सीए अखिलेश पाण्डेय ने बताया कि “शिक्षा एवं जनसेवा संस्था” पिछले एक दशक से सरकारी विद्यालयों में लगातार शैक्षणिक सामग्री का वितरण करती आ रही है।
संस्था (Institution) ने इन सभी विद्यालयों में विद्यार्थियों को सम्मानजनक तरीके से बैठकर पढ़ने के लिए समुचित संख्या में डेस्क व बेंच भी उपलब्ध कराई है।
362 total views, 1 views today