एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र (CCL Kathara Area) के जारंगडीह कोलियरी परियोजना कार्यालय कक्ष में 11 जून को विभिन्न श्रमिक समस्याओं को लेकर अखिल झारखंड (Jharkhand) कोयला श्रमिक संघ ने बैठक की। बैठक में यूनियन के कथारा क्षेत्रीय सचिव सचिन कुमार सहित कोलियरी के महिला पुरुष श्रमिक उपस्थित थे।
बैठक में प्रबंधन के साथ टाटा ब्लॉक शिफ्टिंग, खुली खदान का विस्तारीकरण, संडे ड्यूटी सहित मजदूरों के ज्वलंत समस्याओं को लेकर वार्ता की गई। मौके पर श्रमिक नेता सचिन कुमार ने कहा कि कोलियरी का विस्तारीकरण के हम सभी पक्षधर हैं, लेकिन विस्तारीकरण के दायरे में आने वाले जो भी लोग वर्षों से यहां रह रहे हैं उनके विषय में प्रबंधन को ध्यान देना होगा।
उन्होंने खदान के विस्तारीकरण के लिए नया मशीन मंगाने, कॉल रिसीवर एवं रेलवे साइडिंग में शेड का निर्माण करने, डोजर सेक्शन में पानी निकासी की व्यवस्था करने, यहां पेयजल और शौचालय की व्यवस्था करने, कामगारों के सैलेरी पेमेंट समय पर कराने, इलेक्शन ड्यूटी पर भेजे गए कर्मियों का भुगतान करवाने एवं वर्षों से कार्य कर रहे कर्मियों के प्रमोशन पर भी विशेष चर्चा किया।
इस अवसर पर परियोजना पदाधिकारी नवल किशोर दुबे ने यूनियन द्वारा उठाए गए सवालों को लेकर संडे ड्यूटी पर सहमति व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने यूनियन द्वारा उठाए गए अन्य मुद्दों पर 15 जून के बाद जारंगडीह परियोजना के तमाम कॉलोनियों में सर्वे के उपरांत ही यूनियन द्वारा उठाए गए समस्याओं का समाधान करने पर सहमति जताई।
मौके पर पीओ दुबे (PO Dubey) के अलावा कार्मिक प्रबंधक सुभाष चंद्र पासवान, परियोजना पदाधिकारी के वरीय निजी सहायक दिनेश कुमार पांडेय, जबकि यूनियन की ओर से क्षेत्रीय सचिव के अलावे संजय सिंह, नारायण मंडल, मोहम्मद तैयब, अजय कुमार महतो, अब्दुल रहीम, आदि।
नारायण भुईया, इंद्र देव महतो, सूरज देव मंडल, प्रकाश गुप्ता, अली मुर्तजा, मुकेश मोहली, सीताराम महतो, दीपक कुमार, शिवदयाल मांझी, गणेश कुमार, शशि देवी, मालती देवी आदि मौजूद थे। धन्यवाद ज्ञापन उप कार्मिक प्रबंधक एस सी पासवान ने की।
141 total views, 1 views today