यूनियन प्रतिनिधियों ने की ऑपरेटरों के साथ बैठक

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के जारंगडीह स्थित दुर्गा मंडप प्रांगण में एक जुलाई को क्षेत्र के विभिन्न ट्रेड यूनियन नेताओं ने संयुक्त रुप से परियोजना में कार्यरत डंपर ऑपरेटरों के साथ बैठक की। बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता रामाधार विश्वकर्मा तथा संचालन योगेंद्र सोनार ने किया।

आयोजित बैठक में कुल 6 बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया। जिसमें मुख्य रुप से जारंगडीह कोलियरी का विस्तारीकरण, परियोजना में संचालित आउटसोर्सिंग कंपनी (Outsourcing Company) एवं डिपार्टमेंटल संचालन में सुरक्षा के प्रति ठोस पहल जैसे रोड का चौड़ीकरण, माइंस में समुचित लाइट, हॉल रोड में समुचित पानी का छिड़काव, आदि।

सुरक्षा उपकरण समय पर उपलब्ध कराना, कामगारों का समय पर वेतन भुगतान, कॉलोनियों का समय पर साफ सफाई कराना, पेयजल का फिल्टर से सप्लाई समय पर कराना, रविवार को डिपार्टमेंटल उत्पादन बंद तो डिस्पेच व् आउटसोर्सिंग भी बंद रखने की बात कही गयी।

मौके पर ट्रेड यूनियन नेता वरुण कुमार सिंह, राज कुमार मंडल, सचिन कुमार, शशिभूषण ओहदार, मो. निजाम, अजय कुमार रविदास जबकि डंपर ऑपरेटरों में मो. नसीम, कन्हाई चौहान, नेमचंद मंडल, तपेश्वर पटवा, मो. अयूब, गोपाल महतो, जाहिद आलम, अजय साव, मो. इसराईल, मनोज, अवतार सिंह, सतपाल सिंह(सेवनिवृत) आदि ने अपने विचार व्यक्त किये।

बैठक में उपरोक्त के अलावा ट्रेड यूनियन नेता आर इग्नेश, जीतेन्द्र पासवान, जीतेन्द्र ठंडन सहित कामगार लक्ष्मण राम, ए जी चार्शल, जाबीर हुसैन, शंकर कुमार, मनु मांझी, रोबर्ट, रंधीर सिंह आदि उपस्थित थे।

 139 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *