आज केंद्रीय मंत्री करेंगे ‘दिव्य कला मेला’ का उद्घघाटन

प्रहरी संवाददाता/मुंबई। भारत सरकार द्वारा दिव्यांगों को सशख्त बनाने के लिए छह दिवसीय ‘दिव्य कला मेला’ का आयोजन मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स स्थित एमएमआरडीए ग्राउंड (MMRDA Ground) में किया जा रहा है। 16 से 25 फरवरी, 2023 तक चलने वाले ‘दिव्य कला मेला’ का उद्घाटन 16 फरवरी यानि कल शाम 5.00 बजे

भारत सरकार के केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री, डॉ. वीरेंद्र कुमार द्वारा किया जाना है। इस अवसर पर भारत सरकार (Indian Government) के सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले भी उपस्थित रहेंगे।

दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा 16 से 25 फरवरी, 2023 तक बीकेसी में दिव्य कला मेला चलेगा। दिव्यांगों का यह मेला दिल्ली, मुंबई जैसे बड़े महानगरों तक ही सीमित नहीं होगा, बल्कि पूरे देश में होगा। इस मेले में जम्मू और कश्मीर, पूर्वोत्तर राज्यों, हस्तशिल्प, हथकरघा, कढ़ाई के काम और पैकेज्ड फूड आदि सहित देश के विभिन्न हिस्सों के जीवंत उत्पाद एक साथ देखे जाएंगे।

लगभग 24 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों के लगभग 200 दिव्यांग कारीगर/कलाकार और उद्यमी अपने उत्पादों और कौशल का प्रदर्शन करेंगे।

छह दिवसीय’ दिव्य कला मेला’ सुबह11.00 बजे से रात 9.00 बजे तक खुला रहेगा और इसमें दिव्यांग कलाकारों और प्रसिद्ध पेशेवरों की प्रस्तुतियों सहित सांस्कृतिक गतिविधियों की श्रृंखला देखने को मिलेगी। इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न क्षेत्रों से अपने पसंदीदा खाद्य पदार्थों का भी आनंद लिया जा सकता है।

 511 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *