हाजीपुर में केला बिका ₹200/=प्रति दर्जन, खरीददार हलकान
गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिले में लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन छठ व्रतियों ने अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया। हाजीपुर के नारायणी तट के छठ घाटो पर छठ व्रतियों औऱ उनके परिवारजनों की अपार भीड़ की वजह से मेला सा दृश्य बन गया।
कहीं से किसी तरह की अप्रिय घटना की सूचना नही है। वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर में केले की भारी किल्लत दिखी। दो सौ रुपये प्रति दर्जन केले की बिक्री देख खरीददार हलकान दिखे। इस बीच केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने भी स्वयं पूजन सामग्री माथे पर लेकर नदी घाट पहुंचे तथा नदी में स्नान कर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दी।
ज्ञात हो कि वैशाली जिला के लगभग सभी नदी घाटो पर होने वाली भीड़ को देखते हुए बहुत से छठ व्रतियों ने अपने घर पर ही जल स्रोत का निर्माण कर सूर्य देव को अर्घ्य देते देखे गये। इस बार छठ पर्व करने वाली महिलाओं के साथ बहुत से पुरुष छठ व्रती दिखाई दिए। हाजीपुर के नारायणी नदी के विधायक घाट पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने भी डूबते सूर्य को अर्घ दिया।
केंद्रीय मंत्री राय ने छठी मैया से प्रदेश एवं देशवासियों की सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। कहा कि भगवान भास्कर और छठी मैया की कृपा सभी देशवासियों पर बनी रहे। राय के साथ जिले के लालगंज विधायक संजय कुमार सिंह, हाजीपुर सदर विधायक अवधेश सिंह सहित भाजपा के दर्जनों नेतागण भी नदीघाट पर उपस्थित थे।
आज छठ पर्व के महाप्रसाद केला के लिए जिले के रहिवासी परेशान रहे। इस वर्ष वैशाली जिले में केला की फसल बर्बाद होने की वजह से दूसरे राज्यो से केला बिक्री के लिये हाजीपुर में काफी मात्रा में आया। बावजूद इसके 19 नवंबर को दिन के 12 बजते ही पूरे हाजीपुर और जिले के बाजारों में केला खत्म हो गया। सुबह 400 रुपये बिकनेवाला केला का गौढ़ 2 हजार तक में बिक्री किया गया। बाद में ₹2 सौ प्रति दर्जन केला बिकने के बाद भी केला बाजार से गायब हो गया।
340 total views, 1 views today