गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर 26 फरवरी को वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर नगर स्थित नगर महादेव पतालेश्वर स्थान से पूर्व की भांति भगवान शिव की बारात बड़े धूम धाम से बाबा पतालेश्वर नाथ मंदिर से पूजन आरती कर महादेव को फूलों से सजे बैलगाड़ी पर बिठाया गया।
इस अवसर पर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय स्वयं पूर्व के वर्षों के भांति गाड़ी के कोचवान बने। उनके साथ लालगंज विधायक संजय सिंह भी शिव बारात वाहन पर दिखे।पतालेश्वर नाथ मंदिर से भगवान शिव की बारात गाजे बाजे के साथ निकली, जिसमें सैकड़ो की तादात में झांकियां भी थी।
शिव बारात को देखने के लिए सड़क किनारे पूरे जिले के रहिवासी मौजूद रहे। निकाली गयी झांकियों में जिले के सभी बैंड बाजे वाले भी शामिल हुए। भूत-बैताल, ऋषि संतों से लेकर इस श्रृष्टि के सांप बिच्छू से लेकर भगवान शिव के सभी रूप में मानने वाले झाकियों में शामिल रहे।
हाजीपुर के पतालेश्वर स्थान से निकली शिव झांकी पूरे नगर के मार्गो से होते हुए अक्षयवट राय स्टेडियम पहुंची, जहां बाबा पतालेश्वर नाथ मंदिर न्यास समिति और स्थानीय सामाजिक संघ द्वारा उत्कृष्ट झांकियां और बैंड बाजे को सम्मानित किया गया। प्रातः 10 बजे से शुरू हुई शिव बारात की झांकियां शाम 5 बजे के लगभग अक्षय वट राय स्टेडियम में समाप्त हुई।
विदित हो की केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय मंत्री रहते हुए भी प्रत्येक वर्ष शिवरात्रि के मौके पर शिव बारात में भगवान शिव के रथ के कोचवान बनने के लिए हमेशा उपस्थित रहते हैं। यह सिलसिला लगभग पिछले 35 वर्षों से जारी है, नित्यानंद राय जब विद्यार्थी परिषद के सदस्य हुआ करते थे।
115 total views, 6 views today