मृत्युंजय कुमार/उजियारपुर (बिहार)। भारतीय जनता पार्टी समस्तीपुर (Bharatiy janta party samastipur) जिलाध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा की अध्यक्षता में 20 जून को समस्तीपुर जिला के हद में उजियारपुर से भाजपा सांसद एवं केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय का प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित किया गया।
इस अवसर पर संवाददाताओं को संबोधित करते हुए मंत्री राय ने कहा कि कोरोना महामारी के इस दौर में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नीतियों की वजह से देश कोरोना वायरस की रोकथाम करने में सफल रहा है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 से निपटने में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा उठाए गए कदमों को पूरे विश्व ने सराहा है।
सही समय पर सही निर्णय की वजह से देश पूरी मजबूती के साथ इस महामारी से लड़ रहा है। मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री की दूरदर्शिता से ही यह संभव हो पाया कि मात्र 9 महीने में दो स्वदेश निर्मित टीका कोवैक्सीन और कोविशिल्ड से दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान चल रहा है। केंद्र की मोदी सरकार सभी भारतीयों को मुफ्त में कोविड-19 का टीका लगवा रही है। जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि देश में बच्चों के लिए भी दो वैक्सीन का ट्रायल चल रहा है। साथ ही साथ नोजल वैक्सीन पर भी रिसर्च जारी है। जिसके सफल टेस्ट के बाद वैक्सीनेशन की मुहिम में और भी तेजी आएगी।
उन्होंने बताया कि अभी तक देश भर के लगभग 27 करोड़ लोगों को वैक्सीन की डोज लग गया है। विपक्ष पर निशाना साधते हुए मंत्री राय ने कहा कि पहले विदेशों में बनी वैक्सीन को भारत में लाते लाते दशकों लग जाते थे। यह मोदी की दूरदर्शिता एवं कठिन परिश्रम से ही संभव हो पाया है कि मात्र 9 महीने में एक नहीं बल्कि दो-दो स्वदेशी वैक्सीन भारत में उपलब्ध है। देश की एक बड़ी आबादी को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है। दिसंबर 2021 तक 257 करोड़ वैक्सीन की डोज भारत में तैयार भी होगी।
उन्होंने बताया कि समस्तीपुर जिला में कुल 212 स्थाई टीकाकरण केंद्र एवं 36 टीका रथ चल रहे हैं। समस्तीपुर के निवासियों से निवेदन करते हुए मंत्री ने सभी जिला वासियों से जल्द से जल्द अपना टीकाकरण करा लेने की अपील की। पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया की पीएम केयर्स फंड से पटोरी अनुमंडल अस्पताल परिसर में पीएसए ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण होगा, जिसकी क्षमता 500 लीटर प्रति मिनट होगी। इस प्लांट का साइट निर्माण एनएचएआई द्वारा होगा एवं प्लांट स्थापना सेंट्रल मेडिकल सर्विस सोसायटी के द्वारा होगी।
पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि दलसिंहसराय 32 नंबर गुमटी पर आरसीबी प्रोजेक्ट सैंक्शन हो गया है। 61 करोड़ की लागत से बनने वाली इस गुमटी का नक्शा भी तैयार हो चुका है। बिहार राज्य पुल निर्माण निगम इसका डीपीआर बना रहा है। डीपीआर बनते ही आरसीबी निर्माण का टेंडर हो जाएगा। मंत्री ने कहा कि दलसिंहसराय मुसरीघरारी एवं ताजपुर उच्च पथ पर ओवरब्रिज निर्माण का टेंडर हो चुका है। तीनों स्थान पर बनने वाले ओवर ब्रिज की लंबाई लगभग 700 मीटर की है। साथ ही हाजीपुर मोहद्दीनगर एवं बछवारा एन एच 122 बी के बचे हिस्से की भूमि अधिग्रहण का काम भी तेजी से चल रहा है। समस्तीपुर में भूमि अधिग्रहण का कार्य पूरा हो चुका है। लगभग एक करोड़ की लागत से उजियारपुर के भगवानपुर देसुआ में सांसद निधि से ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण कार्य जारी है। लगभग 600 करोड़ की लागत से 500 बेड का अत्याधुनिक श्रीराम जानकी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। वर्ष 2022 के अंत तक इसका निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि गंगा नदी पर कच्ची दरगाह- बिदुपुर 6 लेन की पुल को पातेपुर ताजपुर होते हुए दरभंगा तक नया सड़क स्वीकृत हुई है। जिससे लोगों को परिवहन का नया विकल्प मिलेगा। पत्रकारों से बातचीत के बाद मंत्री ने सदर अस्पताल स्थित नए पीकू भवन के निर्माण कार्य का भी जायजा लिया। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि लगभग एक करोड़ की लागत से सांसद निधि द्वारा सदर अस्पताल में अत्याधुनिक पीकू वार्ड का निर्माण कराया जा रहा है। इसके बन जाने के बाद बच्चों को इलाज हेतु अभिभावकों को पटना या किसी अन्य बड़े शहर में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
पत्रकारों द्वारा पीकू भवन निर्माण में अनियमितता के जवाब में मंत्री ने कहा कि भवन निर्माण में किसी प्रकार की कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। किसी भी अनियमिता की सूचना पर दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिला कार्यालय पर संवाददाता संबोधन के बाद भाजपा जिलाध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं के साथ संवाद कार्यक्रम रखा गया था। जिसमें मुख्य रुप से हाजीपुर विधायक अवधेश कुमार सिंह, लालगंज विधायक संजय सिंह, पातेपुर विधायक लखींद्र पासवान, मोहद्दीनगर विधायक राजेश कुमार सिंह, शील कुमार राय, राष्ट्रीय परिषद सदस्य राम सुमिरन सिंह, भाजपा नेता मनोज गुप्ता, जिला महामंत्री प्रभात कुमार, राजीव कुमार चौधरी, अरविंद कुशवाहा, राकेश राज, राम याद शांडिल्य, प्रवक्ता कौशल पांडे, अनीश राज, जिला मीडिया प्रभारी अमित कुमार सिंह, सुशांत अनिल, गीतांजलि, वीरेंद्र यादव, शिव शंकर निषाद, विमला सिंह, हीरा पासवान, वैभव रंजन, पंकज लाल, आदित्य प्रकाश आदि मुख्य रूप से शामिल थे। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री प्रभात कुमार के द्वारा किया गया।
327 total views, 1 views today