निवर्तमान सांसद आवास पहुंचे केंद्रीय कोयला राज्य मंत्री

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल के खास महल व कारो में सीएचपी का शिलान्यास कार्यक्रम में 6 अक्टूबर को शामिल होने आये केंद्रीय कोयला राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे फुसरो स्थित गिरिडीह के निवर्तमान सांसद आवास पहुँचे। यहां गणमान्य जनों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। उक्त जानकारी निवर्तमान सांसद के कार्यालय सचिव मृत्युंजय पांडेय ने दी।

उन्होंने बताया कि बेरमो विधानसभा मे सबसे बड़ी योजना सीसीएल खासमहल व कारो में 732 करोड़ की लागत से बन रहे सीएचपी जिससे बेरमो विधानसभा व कोयलांचल की गरीब गुरवा जनता को लाभ मिलेगी तथा बेरमो का विकास होगा। निवर्तमान गिरिडीह सांसद रवींद्र कुमार पांडेय द्वारा शॉल व पुष्प गुच्छ देकर कोयला राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे का स्वागत किया गया।

साथ ही शारदीय नवरात्रि की शुभकामनाएं और बधाई दी गई।
मौके पर रवींद्र मिश्रा, दिनेश पांडेय, विक्रम पांडेय, भाई प्रमोद सिंह, रोहित मित्तल, नवल किशोर सिंह के अलावे अन्य दर्जनों गणमान्य उपस्थित थे।

 181 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *