गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। हाजीपुर के सांसद सह केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री चिराग पासवान ने 12 अप्रैल को वैशाली जिला के हद में हाजीपुर अंचल के कुतुबपुर में मिनी डाकघर का उद्घाटन किया।
मिनी डाकघर उद्घाटन समारोह में उपस्थित आम व् खास जनों को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री पासवान ने कहा कि डाकघर खुलने से यहां के रहिवासियों को काफी सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि हाजीपुर में राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी उद्यमिता और प्रबंधन संस्थान (निफ्टम) की स्थापना होगी। इसके बाद हाजीपुर क्षेत्र का तेजी से विकास होगा और रोजगार के अवसर मिलेंगे। जिससे देश दुनिया के पर्यटक हाजीपुर आयेंगे।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान अपने हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र में कई कार्यक्रमों में शामिल हुए। इस दौरान सलेमपुर चकभटंडी में अष्टयाम यज्ञ और थाथन बुजुर्ग में वीर चौहरमल जयंती में शामिल होने के बाद अनवरपुर हाजीपुर में रामनवमी शोभा यात्रा में मनोज पासवान के पुत्र चिंटी कुमार के मौत पर शोकाकुल परिवार से मुलाकात कर शोक संवेदना प्रकट की।
कुतुबपुर में मिनी डाकघर उद्घाटन समारोह में पत्रकारों से बातचीत के क्रम में मंत्री पासवान ने लालू परिवार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बिहार में जब जंगल राज था, तब वर्ष 1990 में जो बिहार छोड़कर दूसरे देश में गए, वे वापस लौटकर नहीं आए। तेजस्वी यादव जो क्राइम का बुलेटिन जारी कर रहे हैं, उन्हें 1990 का भी बुलेटिन जारी करना चाहिए। उस समय हत्या, रेप सहित हर दिन आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जाता था।
81 total views, 81 views today