ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में तेनुघाट अधिवक्ता संघ भवन में न्यायलय के प्रातः कालीन समय परिवर्तन की मांग को लेकर 8 अप्रैल को बैठक किया गया।
जानकारी के अनुसार अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा की अध्यक्षता में प्रातः कालीन सत्र (मॉर्निंग कोर्ट) और दिवाकालीन सत्र (डे कोर्ट) पर विचार विमर्श के लिए बैठक की गई। मंच संचालन कर रहे संघ के महासचिव वकील प्रसाद महतो ने कहा कि यह परंपरा चली आ रही है कि गर्मी के समय में मॉर्निंग कोर्ट होता था। मगर इस बार झारखंड उच्च न्यायालय रांची द्वारा मॉर्निंग कोर्ट को समाप्त कर डे कोर्ट कर दिया गया। जिससे सभी अधिवक्ताओं को परेशानी हो रही है। झारखंड के कई कोर्ट के अधिवक्तागण भी उक्त समस्या को लेकर अपना विरोध प्रकट कर रहे हैं। यहां भी अधिवक्ताओं को समस्या हो रही है।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे संघ के अध्यक्ष कामेश्वर मिश्र ने बताया कि बैठक में अधिवक्ताओं ने अपना अपना पक्ष रखा। मिश्रा ने बताया कि यह निर्णय लिया गया कि इस बात की जानकारी उच्च न्यायालय को दिया जाएगा कि हमारी पुरानी परंपरा मॉर्निंग कोर्ट को आगे बढ़ाते हुए शुरू किया जाए। जिससे हमें इस तपती गर्मी में राहत मिले।
बैठक में संघ के उपाध्यक्ष वेंकट हरि विश्वनाथ, सहायक सचिव पुस्तकालय राकेश कुमार, कोषाध्यक्ष आनंद कुमार श्रीवास्तव, कार्यकारिणी सदस्य शारदा देवी सहित संघ के तमाम सदस्य गण मौजूद थे।
46 total views, 4 views today